Live
Search
Home > देश > हरियाणा के रेवाड़ी में हाईवे पर घने कोहरे के कारण कई बसों में टक्कर , कई घायल

हरियाणा के रेवाड़ी में हाईवे पर घने कोहरे के कारण कई बसों में टक्कर , कई घायल

Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब घने कोहरे के बीच विज़िबिलिटी कम होने की वजह से कई बसें आपस में टकरा गईं. इस टक्कर में कई लोग घायल हो गए.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: December 14, 2025 13:05:08 IST

Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब घने कोहरे के बीच विज़िबिलिटी कम होने की वजह से कई बसें आपस में टकरा गईं. इस टक्कर में कई लोग घायल हो गए. यह हादसा नेशनल हाईवे 352D पर हुआ जब बसें रेवाड़ी से झज्जर की ओर जा रही थीं. घायलों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया. घायलों की सही संख्या अभी कन्फर्म नहीं हुई है. हादसे की सही वजहों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

इसी तरह की एक और घटना में, शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कई गाड़ियों के आपस में टकराने से कई लोग घायल हो गए. समाधिपुर फ्लाईओवर पर करीब एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. चक्रसेनपुर फ्लाईओवर पर भी तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं.

UP एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट तय

इस बीच गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को कोहरे के दौरान हादसों को रोकने के लिए जिले की मुख्य सड़कों और एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट तय कर दी है. बदली हुई स्पीड लिमिट 15 दिसंबर से 15 फरवरी, 2026 तक लागू रहेंगी.

एडवाइजरी के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे पर हल्के मोटर व्हीकल के लिए मैक्सिमम स्पीड 75 kmph और भारी मोटर व्हीकल के लिए 60 kmph तय की गई है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर, हल्के मोटर व्हीकल को मैक्सिमम 75 kmph की स्पीड से चलने की इजाज़त होगी, जबकि भारी व्हीकल की लिमिट घटाकर 50 kmph कर दी गई है.

अधिकारियों ने कहा कि नॉर्मल हालात में, दो मुख्य एक्सप्रेसवे पर हल्के व्हीकल के लिए मैक्सिमम स्पीड 100 kmph और भारी व्हीकल के लिए 80 kmph है. एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि नोएडा एलिवेटेड रोड पर, हल्के मोटर व्हीकल 50 kmph तक की स्पीड से चल सकते हैं, जबकि भारी मोटर व्हीकल मैक्सिमम 40 kmph तक ही चल सकते हैं.

MORE NEWS