Live
Search
Home > धर्म > Vastu Tips: घर में आ रही है आर्थिक रुकावट? मां लक्ष्मी की ये मूर्तियां कर देंगी मालामाल, जानिए सही दिशा और नियम

Vastu Tips: घर में आ रही है आर्थिक रुकावट? मां लक्ष्मी की ये मूर्तियां कर देंगी मालामाल, जानिए सही दिशा और नियम

Vastu Tips: अपने घर में देवी लक्ष्मी की मूर्ति लगाते समय, वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों का पालन करना बहुत जरूरी है. जिस तरह सही दिशा और सही मूर्ति आपको फायदे पहुंचा सकती है, उसी तरह गलत मूर्ति और गलत दिशा से आर्थिक नुकसान और बदकिस्मती हो सकती है.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: 2025-12-14 15:19:12

Vastu Tips: लक्ष्मी को धन, समृद्धि और खुशहाली की देवी माना जाता है. हर इंसान चाहता है कि उसके घर में कभी धन की कमी न हो और उसके जीवन में शांति और खुशी बनी रहे. इसी इच्छा के साथ लोग देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद पाने के लिए अपने घरों में उनकी मूर्ति या तस्वीर लगाते हैं. हालांकि, वास्तु शास्त्र के अनुसार, देवी लक्ष्मी की मूर्ति को सही रूप, दिशा और तरीके से रखना बहुत ज़रूरी है. गलत मूर्ति चुनने या उसे गलत जगह पर रखने से पॉजिटिव एनर्जी कम हो सकती है और आर्थिक समस्याएं हो सकती हैं.

देवी लक्ष्मी की कौन सी मूर्ति शुभ होती है?

वास्तु और ज्योतिष के अनुसार, देवी लक्ष्मी की सबसे शुभ मूर्ति वह मानी जाती है जिसमें वह कमल पर बैठी हों. उनके दोनों पैर कमल के अंदर होने चाहिए. यह मुद्रा स्थिरता, समृद्धि और धन के लगातार प्रवाह का प्रतीक है. घर में कमल पर खड़ी लक्ष्मी की मूर्ति रखने से बचना चाहिए, क्योंकि इसे अस्थिरता का संकेत माना जाता है, जो धन को जमा होने से रोकता है.

खड़ी मूर्तियों और कुछ खास तस्वीरों से बचें

घर में देवी लक्ष्मी की खड़ी मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. इसके अलावा, ऐसी तस्वीरें जिनमें देवी लक्ष्मी को उल्लू के साथ दिखाया गया हो, उन्हें भी घर के लिए सही नहीं माना जाता है. हालांकि उल्लू उनका वाहन है, लेकिन इसे घरेलू जीवन में अशुभ माना जाता है. इसके बजाय, विष्णु और लक्ष्मी की एक साथ, गरुड़ पर बैठी हुई तस्वीर को शुभ माना जाता है. अगर लक्ष्मी के साथ हाथियों का जोड़ा हो, तो इसे भी समृद्धि और सौभाग्य बढ़ाने वाला माना जाता है.

गणेश और लक्ष्मी की संयुक्त मूर्ति कब रखनी चाहिए?

देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की संयुक्त मूर्ति या तस्वीर केवल दिवाली के दौरान पूजा के लिए सही मानी जाती है. वास्तु के अनुसार, घर के मंदिर में रोज़ाना दोनों की संयुक्त मूर्ति रखना शुभ नहीं माना जाता है. इससे आर्थिक और पारिवारिक असंतुलन हो सकता है.

मूर्ति किस चीज की बनी होनी चाहिए?

देवी लक्ष्मी की मूर्ति पत्थर, धातु या मिट्टी की बनी होनी चाहिए. प्लास्टिक या प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) की बनी मूर्तियों को वास्तु में अशुभ माना जाता है, क्योंकि वे पॉजिटिव एनर्जी नहीं देती हैं.

देवी लक्ष्मी की मूर्ति किस दिशा में रखनी चाहिए?

 वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर-पूर्व दिशा में देवी लक्ष्मी की मूर्ति रखना सबसे शुभ माना जाता है. पूजा करते समय, यह सुनिश्चित करें कि देवी लक्ष्मी का मुख उत्तर दिशा की ओर हो. साथ ही, आपको घर में देवी लक्ष्मी की एक से ज्यादा मूर्ति या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि इससे एनर्जी बैलेंस बिगड़ सकता है.

MORE NEWS