IND vs SA 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच धर्माशाला में खेला जाने वाला है. इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के पास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती के पास टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनने का मौका है. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट पूरे किए हैं. इस लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना सकते हैं.
बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक कुल 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान वरुण ने 29 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 49 विकेट हासिल किए हैं. अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला टी20 मैच में 1 विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं, तो उनके 50 विकेट पूरे हो जाएंगे. इसी के साथ वह 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने 50 विकेट पूरे करेंगे.
बुमराह-अर्शदीप को छोड़ देंगे पीछे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला वरुण चक्रवर्ती के टी20 इंटरनेशनल का 32वां मैच होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले 2 टी20 मैचों में वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट हासिल किए हैं. अगर वह तीसरे मैच में 1 विकेट लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. इस मामले में वरुण चक्रवर्ती भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप को पीछे छोड़ देंगे. भारत की ओर से सबसे तेज 50 टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है. उन्होंने 30 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 33 मैच, रवि बिश्नोई ने 33 मैच, युजवेंद्र चहल ने 34 मैच और जसप्रीत बुमराह ने 41 मैचों में यह आंकड़ा छुआ था.
टी20 रैंकिंग में नंबर-1
वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया में वापसी करने के बाद शानदार प्रदर्शन किया है. मौजूदा समय में वह टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं. बता दें कि भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन औसत कुलदीप यादव का है. उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 13.34 की औसत से विकेट चटकाए हैं. इस मामले में वरुण चक्रवर्ती दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 15.38 की औसत से विकेट लिए हैं.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा मुकाबला
भारत बनाम साउथ अफ्रीका का तीसरा मुकाबला धर्मशाला के खूबसूरत मैदान में खेला जाएगा. फिलहाल 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहले टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया था. इसके बाद दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने पलटवार करते हुए भारत को 51 रनों से शिकस्त दी.