Indoor Plant: इनडोर प्लांट (घर के अंदर लगाए जाने वाले पौधे) सिर्फ सजावटी नहीं होते हैं, बल्कि सेहत के लिए बेहद फायदेमंद भी होते हैं। इनडोर पौधे हानिकारक गैसें (CO₂, फॉर्मल्डिहाइड) कम करते हैं और हवा ज्यादा शुद्ध बनती है. इससे सांस लेने में मदद मिलती है, ऑक्सीजन बढ़ता है, दमा और एलर्जी के मरीजों को आराम पहुचता है. यह पौधे ड्राई एयर से स्किन, आँख और गले की जलन को कम करते हैं और हवा में नमी बनाए रखते हैं. आइए जानते हैं, ऐसे टॉप-10 पौधे जो आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ घर के हवा को भी साफ रखते हैं.
टॉप-10 नेचुरल एयर प्यूरीफायर पौधे
स्नेक प्लांट (Snake Plant)
यह पौधा रात में भी ऑक्सीजन प्रदान करता है और फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन जैसे प्रदूषकों को कम करता है.
स्नेक प्लांट कम रोशनी में भी पनपता है.
एलोवेरा (Aloe Vera)
एलोवेरा अपने आस-पास के हवा को साफ करता है और जेल त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है. एलोवेरा धूप वाली जगह में अच्छा रहता है.
मनी प्लांट (Money Plant)
मनी प्लांट कार्बन मोनोऑक्साइड को कम करता है. यह लगाने में आसान होता है और घर में पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहती है.
एरेका पाम (Areca Palm)
एरेका पाम पौधे कमरे की नमी बनाए रखते हैं. इससे टॉक्सिन्स हटाने में मदद मिलती है. यह बड़े कमरे के लिए बढ़िया रहता है.
स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
स्पाइडर प्लांड एक लोकप्रिय और कम देखभाल वाला इनडोर पौधा है, जो घर की हवा साफ रखने में मदद करता है. यह फॉर्मल्डिहाइड, कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे प्रदूषक कम करता है.
पीस लिली (Peace Lily)
पीस लिली घर में मौजूद फंगल स्पोर्स और विषैली गैसें को कम करता है. इसके फूलों की सुंदरता आपके घर के सुंदरता को भी बढ़ाती है. लेकिन इसे पालतू जानवरों से दूर रखना पड़ सकता है.
तुलसी (Holy Basil)
आपके घर में मौजूद तूलसी का पौधा बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मददगार साबित होता है. यह घर के हवा को शुद्ध करती है और औषधीय गुणों से भरपूर होती है.
बांस पाम (Bamboo Palm)
बांस पाम नाम का पौध बेंजीन और ट्राइक्लोरोएथिलीन को कम करता है और ऑफिस के लिए अच्छा माना जाता है.
गेरबेरा (Gerbera Daisy)
यह इनडोर पौधा रात में ऑक्सीजन छोड़ता है और बेडरूप के लिए बहुत अच्छा माना जाता है.
रबर प्लांट (Rubber Plant)
रबर प्लांट एक लोकप्रिय इनडोर प्लांट है, जो दिखने में सुंदर होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. यह कार्बन डाइऑक्साइड और कुछ टॉक्सिन्स कम करता है और घर की हवा फ्रेश बनती है साथ ही धूल को सोखने में भी मदद करता है.