Live
Search
Home > टेक – ऑटो > लॉन्चिंग से पहले ही लीक हुईं OnePlus 15R की डिटेल्स, कीमत से स्पेसिफिकेशन्स तक खुलासे

लॉन्चिंग से पहले ही लीक हुईं OnePlus 15R की डिटेल्स, कीमत से स्पेसिफिकेशन्स तक खुलासे

OnePlus 15R को जल्द लॉन्च किया जाने वाला है. हालांकि लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स लीक हो गई हैं. इसकी कीमत से लेकर फीचर्स आदि के बारे में पता चला है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 15, 2025 09:56:53 IST

OnePlus 15R: अगर आप कोई बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो OnePlus 15R एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इस स्मार्टफोन को 17 दिसंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि रिलीज से पहले ही इसकी डिटेल्स सामने आ गई हैं. न्यू लीक्स में कीमत के साथ ही स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई हैं. टिप्स्टर के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है. हालांकि कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई हैं.

कितनी होगी OnePlus 15R की कीमत

पता चला है कि ये हैंडसेट OnePlus 15 सीरीज का सस्ता हैंडसेट होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, OnePlus 15R के बेस वेरिएंट 47,000 रुपये में सेल होगा. हालांकि इसकी सटीक जानकारी लॉन्चिंग के दौरान ही मिल सकेगी. 

इन रंगों में उपलब्ध होगा OnePlus 15R

वन प्लस ने इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां आधिकारिक तौर पर बताई हैं. कंपनी ने ऑफिशियली इसके कलर वेरिएंट, मोबाइल चिपसेट, बैटरी कैपिसिटी और कैमरे आदि के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि OnePlus 15R चारकोल ब्लैक, मिंट ग्रीन, और एस एडिशन के लिए स्पेशल इलेक्ट्रिक वॉयलेट रंग में उपलब्ध होगा. 

प्रोसेसर के बारे में कंपनी ने किया कंफर्म

बता दे कि कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया था कि इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में 165Hz के रिफ्रेश रेट्स वाला डिस्प्ले मिलेगा. ये Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ आएगा. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि ये दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा, जिसमें इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

कैसा होगा कैमरा सेटअप

OnePlus 15R के कैमरा सेटअप की बात करें, तो OnePlus 15R में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जिससे 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन IP68 और IP69 की रेटिंग के साथ आ रहा है.

MORE NEWS