Live
Search
Home > राज्य > बिहार > आखिर कौन हैं संजय सरावगी? बिहार BJP का नया अध्यक्ष, कहां से कितनी बार जीते चुनाव

आखिर कौन हैं संजय सरावगी? बिहार BJP का नया अध्यक्ष, कहां से कितनी बार जीते चुनाव

Sanjay Saraogi: संजय सरावगी साल 2005 में पहली बार दरभंगा सीट से विधायक चुने गए. इसके बाद 2010, 2015, 2020 और 2025 में भी विधानसभा चुनावों में भारी जीत दर्ज की है.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: 2025-12-15 17:51:42

Sanjay Saraogi: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के नए भाजपा अध्यक्ष का एलान कर दिया है. केंद्रिय नेतृत्व ने बिहार बिजेपी की कमान संजय सरावगी को सौंप दी है. वर्तमान में संजय सरावगी दरभंगा शहरी सीट से विधायक हैं और पहले भी कई बार विधायक रह चुके हैं. यानी 2005 के बाद से वो लगातार अपनी सीट पर जीत दर्ज करते रहे हैं.

कौन हैं संजय सरावगी?

संजय सरावगी की गिनती देश के अनुभवी नेताओं में की जाती है. संजय वैश्य समुदाय से आते हैं और व्यापारियों में उनकी अच्छी पकड़ है. संजय सरावगी का जन्म 28 अगस्त 1969 को बिहार में हुआ और उन्होंने मिथिला विश्वविद्यालय से एम.कॉम और एमबीए की पढ़ाई पूरी की है. वो अपने छात्र जीवन से ही राजनीतिक में सक्रिय रहे हैं और वे आगे चल कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में भी रहें, जो की भाजपा का विद्यार्थी संगठन है. 

संजय सरावगी ने 1995 में बीजेपी की सदस्यता ली. इसके बाद उनहोंने 2003 में नगर निगम में वार्ड पार्षद का चुनाव जीतकर पहली बार वार्ड पार्षद बने थे.

कितनी बार जीते चुनाव?

संजय सरावगी साल 2005 में पहली बार दरभंगा सीट से विधायक चुने गए. इसके बाद फिर 2010 में दरभंगा से निकटतम राजद उम्मीदवार को 26,000 मतों के अंतर से हराकर दरभंगा के नगर विधायक बने थे. इसके बाद 2015, 2020 और 2025 में भी विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर लगातार विधायक बने हुए हैं. 2025 के विधानसभा चुनाव में संजय सरावगी ने उमेश सहनी को बड़े मतों के अंतर से हराया था. संजय सरावगी बिहार के भूमि सुधार और राजस्व विभाग के मंत्री थे.

MORE NEWS