Weather Update 16 December 2025: पहाड़ों पर जारी बर्फभारी और एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी होनी की संभावना है. वहीं, उत्तर भारत में भीषण शीत लहर और घने कोहरे के बीच एक बार लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. भीषण ठंड के साथ शीतलहर और कोहरा भी लोगों की टेंशन बढ़ाने वाला है. IMD की ओर से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश शहरों/राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे घने कोहरे के दौरान वाहनों की रफ्तार कम करें और अधिक सावधानी से वाहन चलाएं.
कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत के अहम राज्य तमिलनाडु के आसपास के निचले इलाकों में क्षोभमंडल स्तर पर एक ऊपरी चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है. इसके प्रभाव से दक्षिण के राज्यों में इसका असर दिख सकता है. अगले दो दिनों के दौरान 4 राज्यों में बारिश होने का अलर्ट है. तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में मंगलवार (16 दिसंबर, 2025) को भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
देश के 10 से अधिक शहरों में कोहरे करेगा परेशान
घना कोहरा दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों को अपनी गिरफ्ट में ले चुका है. कोहरे और ठंड ने लोगों को दोहरी टेंशन दे दी है. IMD ने यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, आगरा और वाराणसी में घने कोहरे की चेतावनी दी है. इससे विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी. इसी तरह यूपी से सटे बिहार की राजधानी पटना के अलावा भागलपुर, दरभंगा में घने कोहरे की चेतावनी जारी है. उधर, पर्वतीय राज्य हिमाचल की राजधानी शिमला और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, नैनीताल और चमोली में मंगलवार (16 दिसंबर, 2025) को घना कोहरा छाया रहेगा.
कहां-कहां पड़ेगी भीषण ठंड?
एक ओर जहां छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ, बिहार, असम और गंगा के पश्चिमी बंगाल के कुछ हिस्सों में भी रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर जारी बर्फबारी ने कई राज्यों में ठंड बढ़ा दी है. हैरत की बात यह है कि 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और गुजरात के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ है.
पश्चिमी विक्षोभ को होगी एंट्री
17 दिसंबर 2025 की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एंट्री कर सकता है. इसके असर से लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में 18 से 21 दिसंबर के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. उधर, ठंड बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर अब तेज़ी से देखने को मिलने लगा है. बिहार की बात करें तो अगले 72 घंटों तक ठंड का प्रभाव जारी रहेगा. सुबह और रात के समय ठंड अधिक महसूस हो सकती है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह भी कोहरे ने लोगों को परेशान किया. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. उधर, दोपहर में हवा की रफ्तार बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है. वायु प्रदूषण की समस्या बरकरार रहेगी.