India News Manch 2025 Live Updates: आईटीवी नेटवर्क के बैनर तले ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ सज चुका है. वार्षिक पॉलिटिकल कॉन्क्लेव के तहत 2 दिवसीय (16 और 17 दिसंबर, 2025) को आयोजन हो रहा है. देश की जानी-मानी राजनीतिक हस्तियां शिरकत कर रही हैं. 2 दिन के दौरान देश के अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इस मंच पर विशेषज्ञ सकारात्मक समाधान पर भी बातचीत करेंगे.. यह आयोजन कनॉट प्लेस स्थित जनपथ के होटल इंपीरियल में हो रहा है. ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ एक प्रमुख राजनीतिक मंच है जो भारत के टॉप राजनीतिक नेताओं को एक छत के नीचे लाता है. यह इवेंट बातचीत, बहस और पॉलिसी चर्चाओं के लिए एक जगह है, जो एक्सपर्ट बातचीत और लीडरशिप के नज़रिए से दर्शकों को राष्ट्रीय राजनीति, शासन और भविष्य की प्राथमिकताओं के बारे में अहम जानकारी देता है. ‘इंडिया न्यूज मंच‘ का नौवां संस्करण है.
India News Manch 2025: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, एक क्रांतिकारी योजना से भारत का प्रदूषण भविष्य बदल सकता है. इसके तहत अब हर साल जलने वाली पराली से सड़क बनने की योजना है. इससे अब किसान लाखों रुपये तक कमा सकते हैं.
India News Manch 2025: आईटीवी नेटवर्क के बैनर तले सजे ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ पर आयोजित वार्षिक पॉलिटिकल कॉन्क्लेव में शिरकत करने मंगलवार (16 दिसंबर, 2025) शाम को नगीना सीट से चंद्रशेखर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस पर चंद्रशेखर आज़ाद का तीखा आरोप लगाया. कहा कि कांग्रेस ने भी पाप किया है.
India News Manch 2025 Live Updates: शैरी सिंह ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर भारत के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल की. इसके साथ ही भारत का नाम इंटरनेशनल लेवल भारत का नाम रौशन किया है. उन्होंने इडिया न्यूज के मंच पर कहा कि यहां तक का सफर आसान था.
India News Manch 2025 Live Updates: 'इंडिया न्यूज मंच' पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर ने वंदे मातरम गीत की कुछ पंक्तियां हटाने पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अधिवेशन में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने पूरा गीत क्यों नहीं गाया? अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंडित जवाहर नेहरू ने इसी गीत के जरिये देश के बंटवारे की नींव डाली.
India News Manch 2025 Live Updates: केंदीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 'इंडिया न्यूज मंच' पर कहा कि अंतरिक्ष मिशन गगनयान 2027 में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसमें भारतीय अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी की निचली कक्षा में जाएंगे और सुरक्षित लौटेंगे. यह मिशन भारत को अंतरिक्ष में मानव भेजने वाला चौथा देश बना देगा.