Arjuna Ranatunga: श्रीलंका में अधिकारी वर्ल्ड कप जीतने वाले क्रिकेट कप्तान अर्जुन रणतुंगा को पेट्रोलियम मंत्री रहने के दौरान हुए भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं. एक भ्रष्टाचार निगरानी संस्था ने कहा कि रणतुंगा और उनके भाई पर लंबे समय के तेल खरीद कॉन्ट्रैक्ट देने के तरीके को बदलने और ज़्यादा कीमत पर मौके पर ही खरीदारी करने का आरोप है.
2017 में हुई थी डील
रिश्वत या भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने वाले कमीशन के अनुसार, 2017 में जब ये डील हुई थीं, उस समय “27 खरीद से राज्य को कुल 800 मिलियन श्रीलंकाई रुपये (लगभग 23.5 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ था.”
बड़े भाई धम्मिका रणतुंगा को किया गया था गिरफ्तार
कमीशन ने कोलंबो मजिस्ट्रेट असंगा बोदारागामा को बताया कि अर्जुन विदेश में थे और लौटने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूर्व मंत्री के बड़े भाई धम्मिका रणतुंगा, जो उस समय सरकारी कंपनी सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन थे, को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और बाद में ज़मानत पर रिहा कर दिया गया.
1996 का क्रिकेट वर्ल्ड कप को किया था अपने नाम
मजिस्ट्रेट ने धम्मिका पर यात्रा पर रोक लगा दी, जो श्रीलंका और अमेरिका के दोहरे नागरिक हैं. अगली सुनवाई 13 मार्च को होनी है. 62 साल के अर्जुन, जो बाएं हाथ के बैटर हैं ऑस्ट्रेलिया को हराकर श्रीलंका के लिए 1996 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था, जो उनके देश की क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत थी.
रणतुंगा भाइयों के खिलाफ यह केस प्रेसिडेंट अनुरा कुमारा दिसानायके की सरकार की बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है, जो पिछले साल बड़े पैमाने पर फैले करप्शन से निपटने के वादे पर सत्ता में आए थे. रणतुंगा के एक और भाई, प्रसन्ना, जो पहले टूरिज्म मिनिस्टर थे, को पिछले महीने एक इंश्योरेंस फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया गया था.वह केस अभी पेंडिंग है, लेकिन उन्हें पहले जून 2022 में एक बिजनेसमैन से पैसे ऐंठने के लिए दोषी ठहराया गया था. वह दो साल की सस्पेंडेड जेल की सज़ा काट रहे हैं.