Gajendra Shekhawat: दो दिवसीय ‘इंडिया न्यूज़ मंच 2025’ कॉन्क्लेव के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शिरकत की. उन्होंने इस दौरान सरकार और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश में तेजी से बदलाव हो रहे हैं. इन बदलावों को हर कोई महसूस कर रहा है. परिवर्तन देखकर ही लोगों का सरकार पर भरोसा बढा है. सरकार पर भरोसा बढ़ने से संस्कृति पर सम्मान बढ़ा.
‘हम अपनी संस्कृति का सम्मान हम करेंगे तो दुनिया भी करेगी’
उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से क्लियर रोडमैप था. हमें अपने विरासत का संरक्षण करते हुए विकसित होना है. हम अपनी जड़ों के साथ जुड़ते हुए आधुनिक भारत का निर्माण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में सांस्कृतिक पुनरुद्धार हुआ है. ये सिर्फ एक संकेत नहीं है बल्कि राम का मतलब सनातन है. उन्होंने कहा कि जब हम अपनी संस्कृति का सम्मान हम करेंगे तो दुनिया भी करेगी.
‘संस्कृति की बात करते हैं तो ट्रोल करने लगते हैं’
उन्होंने कहा कि हम ऐसी सरकार बना रहे हैं जिसमें राम राज्य भी जुड़ा रहे और लोगों का सर्वांगीण विकास भी होता रहे. इसकी परिधि में ही सरकार काम कर रही है. हालांकि सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार पूरी तरह से धर्म के ऊपर फोकस करती है, जो गलत है. जो लोग ऐसी टिप्पणी करते हैं और सोच रखते हैं, मुझे उनकी मानसिकता पर तरस आता है. हम अपनी संस्कृति की बात करते हैं तो ट्रोल करने लगते हैं. भगवान राम के बाण से समुद्र सुखाने की बात करो, तो ट्रोल होगा.
‘विदेशी ताकत भारत के पुनर्जागरण से परेशान’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विदेशी ताकतें भारत के पुनर्जागरण से परेशान हैं. वे भारत के विकास को रोकने के लिए लगतार कोशिश कर रही हैं. वहीं उन्होंने देश में आतंकी हमलों पर बात करते हुए कहा कि अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया में हमले होते तो सियासत नहीं होती है. हमारे देश में किसी भी हमले को लेकर सियासत शुरू कर दी जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार के बारे में कोई फॉल्स नैरेटिव फैलाया जा रहा है, तो इसको तोड़ने की जिम्मेदारी सरकार की है.