मीशो के को-फ़ाउंडर और CEO विदित आत्रे और उनकी पत्नी मीनू मार्गरेट भारत के स्टार्टअप जगत में एक मॉडर्न पावर कपल हैं. लेकिन इन दोनों की लव स्टोरी ‘2 स्टेट’ जैसी है. दिल्ली के रहने वाले विदित मलयाली बाला मीनू से IIT दिल्ली में मिले थे.
IIT दिल्ली में शुरू हुआ उनका रोमांस, उत्तर भारतीय और केरल की संस्कृतियों को जोड़ता है, जो चेतन भगत की 2 स्टेट्स की कहानी जैसा है. साथ मिलकर, उन्होंने यूनिकॉर्न मीशो और बढ़ते एक्टिववियर ब्रांड ब्लिसक्लब को बनाया है.
विदित के नेतृत्व में मीशो की शानदार तरक्की
मीशो, जिसे 2015 में हाइपरलोकल FASHNEAR के रूप में लॉन्च किया गया था, अब 198-234 मिलियन यूज़र्स, FY25 में 1.8 बिलियन ऑर्डर और 9,390 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का दावा करता है. इसका दिसंबर 2025 का IPO 162.50 रुपये पर लॉन्च हुआ – जो इश्यू प्राइस से 46% ज़्यादा था – जिससे 5,421 करोड़ रुपये जुटाए गए और इसका वैल्यूएशन 789 बिलियन रुपये हो गया.
विदित, जो IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं (2012), ने InMobi और ITC में अपने अनुभव का इस्तेमाल उन छोटे विक्रेताओं को सशक्त बनाने के लिए किया जिनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी थी. कैश फ़्लो पॉजिटिव होने के कारण, मीशो को-फ़ाउंडर संजीव बर्नवाल के साथ AI, लॉजिस्टिक्स और देश भर में विस्तार में निवेश कर रहा है.
मीनू का ब्लिसक्लब: फ़िटनेस और इनोवेशन का संगम
Vidit Aatrey की पत्नी Minu Margeret खुद भी एक सफल बिजनेसवुमन हैं. वो BlissClub नाम की एक्टिववियर कंपनी की फाउंडर हैं. मीनू मार्गरेट, जो पहले नेशनल अल्टीमेट फ़्रिसबी एथलीट थीं, ने भारतीय महिलाओं के लिए खराब फ़िटिंग और महंगे एक्टिववियर से निराश होकर ब्लिसक्लब की स्थापना की. इस ब्रांड ने FY24 में 92-93 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया और 33 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई.
BlissClub ने कम समय में अपनी जगह बना ली है. कंपनी ने करोड़ों रुपये का कारोबार किया है और निवेशकों से फंडिंग भी जुटाई है. Minu का फोकस आरामदायक और भारतीय शरीर के अनुसार डिजाइन किए गए कपड़ों पर रहा है.
उनका फ़िटनेस के प्रति जुनून आरामदायक, टेलर्ड कपड़ों को बढ़ावा देता है, जिससे बाजार की कमी पूरी होती है. यह कपल एक-दूसरे के वेंचर्स को सपोर्ट करता है, पर्सनल सपोर्ट को प्रोफ़ेशनल तालमेल के साथ मिलाता है.
कैंपस की दोस्ती से परिवार तक
विदित (दिल्ली के रहने वाले, पराठे के शौकीन) और मीनू (मलयाली विरासत, डोसे की फ़ैन) IIT में बेस्ट फ़्रेंड्स के तौर पर मिले, और धीरे-धीरे उनका रिश्ता प्यार में बदल गया, जिसमें परिवार की तरफ से ज्यादा विरोध नहीं हुआ. बताया जाता है कि संजीव बर्नवाल ने दोनों के बीच मैचमेकिंग में भूमिका निभाई थी. आज एक बेटी के माता-पिता Vidit और Minu अक्सर कहते हैं कि उन्होंने एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा है. दोनों अपने-अपने काम में आगे बढ़ते हुए भी एक-दूसरे को पूरा सपोर्ट देते हैं. उनकी कहानी आज कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है.