Live
Search
Home > बिज़नेस > Meesho ने मचाया तूफान, पांच दिनों में 74% दिया रिटर्न, अरबपति बने फाउंडर विदित आत्रे

Meesho ने मचाया तूफान, पांच दिनों में 74% दिया रिटर्न, अरबपति बने फाउंडर विदित आत्रे

Vidit Aatrey Net Worth: मीशो के शेयरों में 74 % की वृद्धी दर्ज की गई है और इसी के साथ आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई करने वाले विदित आत्रे अरबपतियों की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: 2025-12-16 17:25:48

Vidit Aatrey Net Worth: मीशो के शेयरों ने शेयर बाजार में जोरदार प्रदर्शन करते हुए निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. आज के कारोबार में कंपनी के शेयरों में तेजी से उछाल देखने को मिला है और ये इंट्राडे में अब तक के 52-हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया है। मंगलवार को मीशो के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई, सेशन के दौरान शेयर 13% से ज्यादा बढ़कर 193.50 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. एक दिन पहले यानी सोमवार को यह शेयर 170.75 रुपये पर बंद हुआ था. इसी के साथ मीशो के सह-संस्थापक विदित आत्रे अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. शेयर बाजार में लिस्टिंग के दिनों से मीशो के शेयरों में 74 प्रतिशत की वृद्धी दर्ज की गई.

विदित आत्रे के पास 11.1 % की हिस्सेदारी

आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई करने वाले विदित आत्रे मीशो से पहले आईटीसी लिमिटेड और इनमोबी में काम किए थे. उनकी उपलब्धियों को कई बड़े मंचों पर पहचान मिली है. लिस्टिंग के दिन आई तेजी का सीधा फायदा मीशो के दोनों कॉ-फाउंडर्स को मिला है. इससे उनकी संपत्ती में शानदार बढ़त हुई है. विदित आत्रे के पास मीशो के करीब 47.25 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी में लगभग 11.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. आज यानी मंगलवार को शेयर के आधार पर उनकी हिस्सेदारी की कुल वैल्यू लगभग 9,128 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई, जो लगभग 1 अरब डॉलर के बराबर है. यही वजह है कि विदित अत्रे अब आधिकारिक तौर पर अरबपतियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं.

मीशो कंपनी की शुरुआत कब हुई

मीशो कंपनी की शुरुआत साल 2015 में विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल ने मिलकर की थी. और आज के समय में यह भारत के प्रमुख सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में से एक बन चुका है. मिशो एक भारतीय सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस करने का मौका देता है, खासकर छोटे उद्यमियों को, जहाँ वे सोशल मीडिया के जरिए प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

MORE NEWS