Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • साल 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में! साउथ नहीं बल्कि बॉलीवुड ने मारी बाजी

साल 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में! साउथ नहीं बल्कि बॉलीवुड ने मारी बाजी

Google Top Searched Movies In 2025: साल 2025 के बीते 11 महीनों में कई सारी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिनमें से कई फिल्में फ्लॉप साबित हुई, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी थी जिन्होंने सोशल मीडिया पर खूब हड़कंप मचाया और बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की, लेकिन गूगल पर साल 2025 में सबसे ज्यादा किन फिल्मों को सर्च  किया गया आइयें जानते हैं इसके बारे में

Last Updated: December 16, 2025 | 4:56 PM IST
Saiyaara - Photo Gallery
1/10

सैयारा (Saiyaara)

न्यू कमर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म “सैयारा” साल 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों में पहले नंबर पर हैं. इस फिल्म की कहानी बेहद रोमांटिक है और फिल्म में दिखाए गए इमोशलन एंगल को देख पूरा थिएटर रो रहा था ये 18 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म इस साल खूब चर्चा में रही है.

Kantara: A Legend Chapter-1 - Photo Gallery
2/10

कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर 1 (Kantara: A Legend Chapter-1)

साउथ सुपरस्टार . ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर 1, साल 2022 में आई फिल्म कांतारा का दूसरा पार्ट थी और यह गूगल पर साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म बनी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Rajinikanth Movie Coolie - Photo Gallery
3/10

रजनीकांत फिल्म कुली (Rajinikanth Movie Coolie)

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली भी साल 2025 में गूगल पर तीसरी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म बनी है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस धमाकेदार एक्शन फिल्म में आमिर खान और नागार्जुन भी नजर आए थे. फिल्म ने अपने रिलीज के बाद काफी चर्चा बटोरी थी.

War 2 - Photo Gallery
4/10

वॉर 2 (War 2)

साल 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म की लिस्ट में चौथे नबर पर ऋतिक रोशन की वॉर 2 है, जो 2019 में रिलीज हुई फिल्म का सिक्वल है. फिल्म रिलीज के बाद काफी चर्चा में रही थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई.

Sanam Teri Kasam - Photo Gallery
5/10

सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam)

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम को इस साल 2025 में दौबारा थिएटर्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने अपने रिलीज पर भी धमेकादर परफॉर्मेंस दी थी और रि रिलीज पर भी तहलका मचा दिया था. साल 2025 की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिलमों की लिस्ट में फिल्म सनम तेरी कसम का नाम पांचवे नंबर पर शामिल है

South Film Marco - Photo Gallery
6/10

साउथ फिल्म मार्को (South Film Marco)

साल 2025 की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिलमों की लिस्ट में छठे नंबर पर साउथ फिल्म मार्को का नाम आता है. मार्को मलयालम रिवेंज थ्रिलर फिल्म है, जिसके एक दोस्त की हत्या के बदला लेने की कहानी दिखाई है. फिल्म में धोखा, हिंसा और एक्शन भरपूर है.

Housefull 5 - Photo Gallery
7/10

हाउसफुल 5 (Housefull 5)

मल्टी स्टार फिल्म 'हाउसफुल 5' भी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट में सातवें नंबर पर है. फिल्म बड़ी स्टार कास्ट की वजह से चर्चा में तो रही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. अक्षय कुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 183.3 करोड़ रुपए थे.

Ram Charan Film Game Changer - Photo Gallery
8/10

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर (Ram Charan Film Game Changer)

राम चरण की गेम चेंजर का नाम भी इस लिस्ट में आता हैं यह फिल्म गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट में आठवें नंबर पर है. इस राजनीतिक थ्रिलर में कियारा आडवाणी भी नजर आई थी.

Film Mrs - Photo Gallery
9/10

मिसेज (Film Mrs)

जी5 पर रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज' ने साल 2025 में काफी चर्चा बटोरी थी फिल्म घरेलू महिला के जीवन पर आधारित थी. फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी सहारा गया था. फिल्म 'मिसेज' गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट में नौवें नंबर पर है

Mahavatar Narasimha - Photo Gallery
10/10

महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narasimha)

महावतार नरसिम्हा भी अपने रिलीज के बाद काफी चर्चा में रही थी. साल 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट में इस फिल्म का नाम दसवें नबंर पर आता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.