Chhotu Shikari Bhojpuri New Song: छोटू शिकारी, भोजपुरी में अश्लील गाने बनाने के लिए सबसे ज्यादा मशहूर हैं, उन्हें इस वजह से जेल भी जाना पड़ा हैं. वहीं अब छोटू शिकारी का नया गाना ‘औकात बदल जाई’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इसका जलवा हर जगह तहलका मचा रहा हैं.
छोटू शिकारी के भोजपुरी गाना ‘औकात बदल जाई’ रिलीज
छोटू शिकारी के भोजपुरी गाने ‘औकात बदल जाई’ को Chhotu Shikari Official के यूट्यूब चैनल पर आज 16 दिसंबर दिन मंगलवार को अपलोड किया गया है. इस भोजपुरी गाने में वो रंगदार का किरदार अदा रहे हैं. गाने का म्यूजिक बेहद शानदार है, जिसे म्यूजिक गौरव रौशन (Gaurav Roshan) ने दिया है. लेकिन गाने ‘औकात बदल जाई’ को खुद छोटू शिकारी ने ही लिखा और अपनी दमदार अवासज में गया हैं, लोगो इस गाने को एअब बेहद पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह गाना इस समय काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है.
भोजपुरी गाने ‘औकात बदल जाई’ पर फैंस का रिएक्शन
छोटू शिकारी के इस भोजपुरी गाने ‘औकात बदल जाई’ को फैंस अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. क फैन ने लिखा कि छोटू भैया नाम ना ब्रांड हैं. दूसरे फैन ने यूट्यूब के कमेंट सेक्शन पर लिखा वाह छोटू भाई. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है. जब भोजपुरी सिंगर छोटू शिकारी का कोई गाना चर्चा में आया है, सिंगर के की गाने चर्चा का विषय रहे है और उन पर तगड़ी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई है. छोटू शिकारी को सिंगिंग की दुनिया का सिद्धू मुसेवाला (Bhojpuri cinema Sidhu MooseWala) कहा जाता है. इसलिए लोग उन्हें बेहद ज्यादा पसंद करते है. उनका हर गाना रिलीज होते ही यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में छा जाता हैं. छोटू शिकारी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनके गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंततेजार कर रही हैं. आज छोटू शिकारी का ‘औकात बदल जाई’ गाना रिलीज हुआ है और देख ही देखते कुछ छंटो में इस गाने पर लाखों व्यूज और हजारों कमेंट आ चुके हैं.