Who Is Auqib Nabi Dar: अबू धाबी में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन चल रहा है. इस ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के अनकैप्ड खिलाड़ी ऑकिब डार मालामाल हो गए. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने ऑक्शन में ऑकिब डार को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा. आईपीएल के मिनी ऑक्शन में उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये था. दिल्ली कैपिटल्स ने ऑकिब को उनके बेस प्राइस से 28 गुना महंगे दाम पर खरीदा है. ऑक्शन में ऑकिब डार के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बोली लगनी शुरु हुई, जो 95 लाख रुपये पर रुक गई.
इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी बिडवॉर में एंट्री की. कई टीमों के बीच बोली की जंग चलती रही, जो 8 करोड़ के पार पहुंच गई. आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में ऑकिब डार को खरीद लिया. बता दें कि ऑकिब डार जम्मू-कश्मीर के बारामूला से आते हैं. वह एक तेज गेंदबाज हैं, जिनकी तुलना साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी की जाती है. जानें ऑकिब डार के बारे में…
कौन हैं ऑकिब डार?
तेज गेंदबाज ऑकिब डार पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में अपना धारदार गेंदबाजी से धमाल मचा रहे हैं. वह खासकर डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी करते हैं. इस साल दलीप ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज ऑकिब नबी ने इतिहास रच दिया था. ऑकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी के इतिहास में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. ऑकिब नबी ने इस कारनामे से कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिन्होंने 1979 के फाइनल में तीन गेंदों पर तीन विकेट (हैट्रिक) लिए थे. काफी लंबे समय से चले आ रहे इस रिकॉर्ड को ऑकिब नबी ने इसी साल तोड़ा है. उन्होंने नॉर्थ जोन की ओर से ईस्ट जोन के खिलाफ खेलते हुए यह कारमाना किया था.
कैसा रहा घरेलू क्रिकेट करियर?
क्रिकेट करियर का बात करें, तो 29 वर्षीय ऑकिब नबी ने अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है. हालांकि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब वह आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. जम्मू कश्मीर के ऑकिब ने 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 125 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा ऑकिब ने 29 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिनमें कुल 42 विकेट हासिल किए हैं. टी20 करियर की बात करें, तो ऑकिब ने 34 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें कुल 43 विकेट चटकाए हैं. ऑकिब नबी को बहुत ही अनुशासित खिलाड़ी माना जाता है.
IPL के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल
- प्रशांत वीर: 14.20 करोड़ रुपये (CSK)
- कार्तिक शर्मा- 14.20 करोड़ (CSK)
- आवेश खान: 10 करोड़ (LSG)
- कृष्णप्पा गौतम: 9.25 करोड़ (CSK)
- शाहरुख खान: 9 करोड़ (PBKS)
- राहुल तेवतिया: 9 करोड़ (GT)
- क्रुणाल पांड्या: 8.8 करोड़ (MI)
- ऑकिब नबी: 8.40 करोड़ (DC)