Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aaj Ka Rashifal 17 December 2025: किस राशि के लोगों को होगा व्यापार और नौकरी में लाभ! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 17 December 2025: किस राशि के लोगों को होगा व्यापार और नौकरी में लाभ! पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 17 December 2025: आज 17 दिसंबर 2025, बुधवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज पौष माह के कृष्ण पक्ष कीत्रयोदशी तिथि रहेगी, इसके अलावा आज विशाखा नक्षत्र के साथ सुकर्मा योग और धृति योग का संयोग बन रहा. इसके अलावा आज बुध प्रदोश व्रत हैं. इस दिन कई शुभ योगा का निर्माण हो रहा है, ऐसे में कई राशि के लोगों के लिए आज का दिन बेहद फलदायी है. किस राशि के लोगों को क्या होने वाला है लाभ व्यापार और नौकरी में? जानने के लिए पढ़ें यहां मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन तक आज का राशिफल (Today Horoscope).

Last Updated: December 17, 2025 | 12:01 AM IST
Aries Zodiac Moon Effect - Photo Gallery
1/13

मेष राशिफल

मेष राशि – वालों आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम को परिवार के साथ समय बितेने से सब ठीक हो जायेगा. आज अचानक से कोई खुशखबरी मिल सकती है. आज जिवनसाथी के साथ लंच का आनन्द ले सकते हैं. ऑफिस में काम को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करेंगें इसमें आपकी बडी बहन भी आपकी साहयता करेगी. शादी-शुदा लोग अपने जीवन को खुशहाल बनाने में लगे रहेंगे.

Taurus Zodiac Moon Impact - Photo Gallery
2/13

वृष राशिफल

वृष राशि- वालों आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा. आपके कुछ नए दोस्त बन सकते हैं. आपका सामाजिक दायरा बहुत हद तक बढ़ जायेगा. आसपास के लोगों से आपको मदद मिल सकती है . आपको व्यवसाय के क्षेत्र में भी लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है. दैनिक कार्यों में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मधुर बनेंगे. आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे. किसी काम को नए तरीके से करने की सोच सकते हैं.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/13

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि – वालों आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी. आपके सामने कोई भी चुनौती टिक नहीं पायेगी. लोग आपके व्यवहार से काफी प्रभावित होंगे. शाम को आप जीवनसाथी के साथ समय बितायेंगे हैं. सोशल मिडिया पर नए लोगों से बात होने से आपको बड़ा फायदे होंगा. परिवार में सबके साथ किसी खास मामले पर बातचीत हो सकती है. आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे. लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे. स्वास्थ के मामले में आप अच्छे रहेंगें.

Cancer Zodiac Moon Influence - Photo Gallery
4/13

कर्क राशिफल

कर्क राशि - वालों आज आपका दिन अच्छा रहेगा. ऑफिस के काम में आपके सामने कई चुनौतियां आ सकती हैं. आप अपने काम में किसी मित्र का सहयोग ले सकते हैं. धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के नए आसार खुल सकते हैं. जीवनसाथी का सलहा आपको फायदा दिला सकता है. आपको अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है. आपके घर पर अचानक से किसी रिश्तेदार के जरिए कोई खुशखबरी आ सकते हैं. आज आप फॉन खरीदने की सोच सकते है.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/13

सिंह राशिफल

सिंह राशि – वालों आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा. आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार में सबके चेहरे खिले रहेंगे. लोग आगे से चलकर आपसे बात करना चाहेंगे. किसी प्रिय मित्र से आपकी बात हो सकती है. आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है. प्रेम-प्रसंग के प्रति आपका झुकाव हो सकता है. सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे. आपके दिमाग में अचानक से कोई ऐसा विचार आयेगा, जो आपकी प्रगति की राहें खोल देगा.

Virgo Zodiac Moon Prediction - Photo Gallery
6/13

कन्या राशिफल

कन्या राशि - वालों आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा . माता-पिता अपने बच्चों के साथ समय बितायेंगें. जिससे बच्चे आज खुश रहेंगे. घर में माहौल थोड़ा गंभीर रह सकता है. आपको अपने पिता की बातों को ध्यान से सुनने के बाद ही अपनी कोई राय देनी चाहिए. आज आपको थोड़ा आलस्य भी महसूस हो सकता है. आपको अपना खान-पान हेल्दी रखना चाहिए. आज कुछ मामलों में आप थोड़े भावुक भी हो सकते हैं लेकिन समझदारी से काम करने पर आपकी सभी परेशानियाँ दूर होंगी.

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/13

तुला राशिफल

तुला राशि – वालों आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आप जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो काम बड़े आराम से पूरा हो जायेगा. आपको बस थोड़ा संयम रखने की जरूरत है. आपको अपना मान-प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिये सोशल मिडिया के जरीयें समाज के कार्यों में सहयोग देना चाहिए. आज आप अपने किसी दोस्त को उसके जन्मदिन की बधाई दे सकते है, इससे आपके उनके साथ रिश्तें अच्छे होंगें. आप किसी नये काम को शुरू करने के लिये योजना बना सकते हैं. आपको दूसरों के सामने अपनी बात खुलकर रखनी चाहिए. इससे चीज़ें स्पष्ट रहेंगी. संतान की ओर से आपको सुख मिलता रहेगा.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/13

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि – वालों आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा. कोई बड़ा काम संतान की मदद से पूरा हो जायेगा. माता-पिता का सहयोग भी बना रहेगा. शाम को माता-पिता के साथ आप किसी धार्मिक कार्य में भी मन लगायेंगें . किसी अपने से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा. आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे. आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/13

धनु राशिफल

धनु राशि – वालों आज आपका दिन सामान्य रहेगा . आपके काम बनते-बनते रूक सकते हैं . कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है . आपको कोई भी कार्य करने से पहले अपने से बड़ों की राय जरूर लेनी चाहिए , इससे आपको लाभ होगा . आज सोशल मिडिया पर किसी खास व्यक्ति से अचानक बात आपके करियर की दिशा को बदल सकती है, लेकिन आपको जिंदगी का कोई भी फैसला बड़ा ही सोच-समझकर लेना चाहिए और घर की बडों की बातो पर ज्यादा ध्यान देना चाहियें. आज आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/13

मकर राशिफल

मकर राशि – वालों आज आपका दिन सामान्य रहेगा. आज महिलायें घर के कामों में बिजी रहेंगी. बच्चे अपने स्कूल-कॉलेज के कामों में बिजी रहेंगी. आज प्रॉपर्टी से जुड़े कुछ कागजो का थोडा ज्यादा ख्याल रखें. आज आपसे कोई दोस्त मदद भी माग सकता है. आज परिवार में बडें भाई से आपकी थोड़ी अनबन हो सकती है, इसलिए वाणी पर सयम बनायें रखें. आप अपने खर्चों को लेकर सोच-विचार में डूबे रह सकते हैं. आपको आस-पास हर चीज़ पर गौर रखने की जरूरत है. आज कई लोगों को आपकी बात समझने में परेशानी हो सकती है.

Aquarius Zodiac Moon Effect - Photo Gallery
11/13

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि – वालों आज आपका दिन उत्तम रहेगा. ऑफिस के काम से निपट लेने के बाद आप रिलेक्स महसूस करेंगे. आपको घर के किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है. आप शाम को अपने दोस्तों के साथ आपनी कुछ पूरानी यादे शेयर करेंगें. करोबार में किया हुआ पूराना निवेश आपको फायदा दिला सकता है. इस राशी के लोग आज सोशल मिडिया पर ज्यादा बिजी रहेंगे. धन के मामले में स्थिति ठीक रहेगी. किसी भी तरह के निर्णय आपके लिए फायदेमंद रहेंगे.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/13

मीन राशिफल

मीन राशि – वालों आज आपका दिन शानदार रहेगा. आपके सारे काम मन-मुताबिक पूरे होंगे. आप घर मे बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे इससे आपके पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. जो छात्र इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ है, आपको मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी. ऑफिस के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, आपको नये प्रॉजेक्ट भी मिल सकते है, सब कुछ आपके अनुरूप रहेगा. आज आपका स्वास्थ बहुत अच्छा रहेगा.

Disclaimer - Photo Gallery
13/13

Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.