India News Manch 2025 Live Updates: आईटीवी नेटवर्क का मशहूर पॉलिटिकल कॉन्क्लेव ‘इंडिया न्यूज मंच’ एक बार फिर सज गया है. दो दिवसीय (16 और 17 दिसंबर, 2025) आयोजन के पहले दिन मंगलवार (16 दिसंबर, 2025) को राजनीतिक जगत की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की और अपने विचार रखें. दूसरे और अंतिम दिन बुधवार (17 दिसंबर, 2025) को भी बड़ी संख्या में मशहूर हस्तियां कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखेंगीं.
‘इंडिया न्यूज मंच’ 2025 का आयोजन स्थल इस बार दिल्ली के जनपथ स्थित होटल इम्पीरियल है. दो दिवसीय मेगा पॉलिटिकल कॉन्क्लेव का सीधा प्रसारण आईटीवी नेटवर्क के सभी चैनलों पर किया जा रहा है. इनमें इंडिया न्यूज़, न्यूज़एक्स और नेटवर्क के क्षेत्रीय चैनल भी शामिल हैं. ‘इंडिया न्यूज मंच’ 2025 पर राजनीति, शासन, सुधार और देश की भविष्य की दिशा जैसे अहम विषयों पर गहन चर्चा हो रही है.
‘इंडिया न्यूज़ मंच’ के नौवें संस्करण के पहले ही दिन (16 दिसंबर, 2025) पधारे मेहमानों ने विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक विषयों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. वैसे भी ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ राजनीतिक नेतृत्व को एक साथ लाकर समसामयिक राष्ट्रीय मुद्दों पर गंभीर संवाद कराने के लिए मशहूर है. इस दौरान यानी विचार-विमर्श के दौरान मुद्दों पर चर्चा करने के साथ सार्थक समाधान देने का भी प्रयास किया जाता है.
आयोजन के दूसरे दिन बुधवार को भी देश की राजनीति से जुड़ी बड़ी हस्तियां एक ही मंच पर दिखाई देंगी. इस बार दो दिवसीय आयोजन में ‘इंडिया न्यूज मंच’ पर 9 केंद्रीय मंत्री, 3 मुख्यमंत्री और 17 से अधिक सांसद शामिल हो रहे हैं. दो दिन के दौरान कुल 20 से ज्यादा सत्र आयोजित होंगे.
देखिये सभी मेहमानों की लिस्ट
नितिन गड़करी (केंद्रीय मंत्री)
ज्योतिरादित्य सिंधिया (केंद्रीय मंत्री)
सुखविंदर सिंह सुक्खू (मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश)
पीयूष गोयल (केंद्रीय मंत्री)
गजेंद्र सिंह शेखावत (केंद्रीय मंत्री)
इमरान प्रतापगढ़ी (शायर और राज्यसभा सांसद)
जीतन राम मांझी (केंद्रीय मंत्री)
कमलजीत सहरावत (सांसद, दिल्ली)
मनीष तिवारी (राज्यसभा सांसद)
मनसुख एल मंडाविया (केंद्रीय मंत्री)
प्रह्लाद जोशी (केंद्रीय मंत्री)
रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस नेता और प्रवक्ता)
अनुराग ठाकुर (पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद)
अर्जुन राम मेघवाल (केंद्रीय मंत्री)
सचिन पायलट (कांग्रेस नेता)
अपराजिता सारंगी ()
अशोक गेहलोत (पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान)
जीतेन्द्र सिंह (केंद्रीय मंत्री)
रामदास आठवले (केंद्रीय मंत्री)
गौरव गोगोई (राज्यसभा सांसद)
गिरिराज सिंह (केंद्रीय मंत्री)
India News Manch 2025 Live Updates: कांग्रेस को लेकर किरेन रिजिजू ने कहा कि वह कुछ मुद्दों पर जनता के बीच गलत प्रचार कर रही है. इसके साथ ही यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में शुरुआत में गफलत थी, लेकिन जब जाना तो गफलत दूर हो गई.
India News Manch 2025 Live Updates: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटा दिया था. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. India News Manch पर इस मुद्दे पर नीतीश कुमार के महिला के हिजाब हटाने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस नेता सुप्रिया भिड़ गए. इस बीच CM नीतीश कुमार ने जिस महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब हटाया था, उन्होंने बिहार छोड़ दिया है. वो अब कोलकाता में अपने परिवार के पास चली गई हैं.
India News Manch 2025 Live Updates: 'इंडिया न्यूज मंच' पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण गंभीर स्तर (Severe) पर पहुंच जाता है. ऐसे में GRAP (Graded Response Action Plan) के स्टेज III और IV लागू होने पर 18 दिसंबर 2025 से केवल BS-VI कंप्लायंट वाहन (पेट्रोल/डीजल), CNG, LNG या इलेक्ट्रिक वाहनों को ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति है, क्योंकि वाहन दिल्ली के प्रदूषण में 30-40% योगदान देते हैं। पुराने BS-III/BS-IV वाहन ज्यादा NOx और PM छोड़ते हैं, जो स्मॉग बढ़ाते हैं.
India News Manch 2025 Live Updates: राष्ट्रीय विमर्श का अहम मंच माने जाने वाले ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ पर बुधवार को भी पैनल चर्चाएं जारी हैं. आयोजन में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता तरुण चुग ने SIR मुद्दे पर कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है.
India News Manch 2025 Live Updates: 'इंडिया न्यूज मंच' पर राज्यसभा के सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन का निर्णय आलाकमान ही तय करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी के बहुत अच्छे संबंध हैं. दोनों मिलकर गठबंधन का निर्णय लेंगे.