Live
Search
Home > क्रिकेट > ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, T20I करियर में हासिल की बेस्ट रेटिंग; बुमराह को भी पछाड़ा

ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, T20I करियर में हासिल की बेस्ट रेटिंग; बुमराह को भी पछाड़ा

ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती टी20 इंटरनेशनल में ICC की रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2025-12-17 15:21:13

ICC Rankings Varun Chakravarthy: भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है. 34 साल के वरुण चक्रवर्ती ने टी20 इंटरनेशनल में 818 अंकों की रेटिंग हासिल की है. इसी के साथ टी20 में ICC की रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. वरुण पहले से ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट रैंकिंग में पहले नंबर पर थे. बुधवार को आईसीसी की ताजा रैंकिंग जारी की गई, जिसमें वरुण चक्रवर्ती के रेटिंग में इजाफा हुआ.

इससे वह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. ICC की टी20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग में न्यूजीलैंड के जैकब डफी (699 अंक) दूसरे नंबर पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 119 रेटिंग प्वाइंट का अंतर है.  इसके अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान (694) तीसरे नंबर पर हैं.

वरुण ने बुमराह को छोड़ा पीछे

वरुण चक्रवर्ती ने टी20 इंटरनेशनल की की आईसीसी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले बुमराह ICC की टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट वाले भारतीय गेंदबाज थे. वह अपने करियर की बेस्ट टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग 783 तक पहुंचे थे. अब यह रिकॉर्ड वरुण चक्रवर्ती के नाम दर्ज हो गया है. दरअसल, मौजूदा समय में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेली जा रही है. इस सीरीज के 3 मैचों में वरुण ने 6 विकेट चटकाए हैं. इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में फायदा मिला है. वरुण चक्रवर्ती के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने अभी तक कुल 32 मैच खेले हैं. इस दौरान 30 पारियों में वरुण ने 15 की औसत से 51 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वरुण ने 2 बार 5 विकेट भी हासिल किए हैं.

अर्शदीप सिंह को भी रैंकिंग में फायदा

टी20 इंटरनेशनल में आईसीसी की रैंकिंग में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी फायदा हुआ है. उन्होंने T20I बॉलर रैंकिंग में 4 पायदान की छलांग लगाई है. अब वह 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें ICC रैंकिंग में फायदा हुआ है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में तिलक वर्मा को बड़ा फायदा हुआ है. उन्होंने ICC की रैंकिंग में 2 पायदान की छलांग लगाई और चौथे नंबर पर पहुंच गए. वहीं, टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव 10 नंबर पर आ गए हैं. भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं.

MORE NEWS