Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > ‘धुरंधर’ के हंगामे में भोजपुरी फिल्म Nirahua Hindustani 2 ने यूट्यूब पर मचाई खलबली! पार किए 354 मिलियन व्यूज

‘धुरंधर’ के हंगामे में भोजपुरी फिल्म Nirahua Hindustani 2 ने यूट्यूब पर मचाई खलबली! पार किए 354 मिलियन व्यूज

Nirahua Hindustani 2 Full Movie: इस समय हर जगह फिल्म धुरंधर का शोर मचा हुआ है, भले ही धुरंधर पर तहलका मचा रही हो, लेकिन यूट्यूब पर हंगामा भोजपुरी फिल्म की 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' ने मचाया हुआ है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 17, 2025 16:05:24 IST

Nirahua Hindustani 2 Full Movie:  थिएटर्स पर इस समय रणविर सिंह की फिल्म धुरंधर का जलवा छाया हुआ है, लेकिन यूट्यूब की किंग इस समय भोजपुरी फिल्म बनी हुई हैं और नंबर वन ट्रेंड कर रही है. 

यूट्यूब पर छाया भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2′ का जलवा

दरअसल, जब भी भोजपुरी सुपरहिट फिल्मों का नाम आता है, तो इसमें पवन सिंह और खेसारी लाल यादव से भी पहले दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम आता है. बिहार, यूपी और पूर्वांचल में निरहुआ का जबरदस्त जलवा चलता है और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. यही वजह है कि दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2′ यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही है और इतना ही नहीं ने इस फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे देख लोग हैरान हो गए हैं. य दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2′ भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूवी बन चुकी है

354 मिलियन व्यूज ने बनाया नया रिकॉर्ड

दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ ने अब तक यूट्यूब पर 354 मिलियन यानी 35 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये आंकड़ा बताता है कि भले ही भोपुरी फिल्म बड़े पर्दे पर भले ही अपना जलवा ना दिखा पाई, लेकिन यूट्यूब पर इसे सभी फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए और कई बॉलीवुड फिल्मों को भी धोबी पछाड़ दी है. भोजपुरी फिल्म  ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ को पहले 12 मई 2017 में बिहार, झारखंड और नेपाल के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद 26 नवंबर साल 2017 में ही फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया गया. फिल्म की कहानी और गाने भी लोगों को बेबद पसंद आए है.

सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे लीड

बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं. इस जोड़ी को भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी कहा जाता है, जब भी दोनों एक साथ आते हैं तहलका मचा देते हैं. फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म का म्यूजिक छोटे बाबा और मधुकर आनंद ने दिया है. फिल्म के गाने के लिरिक्स लिरिक्स प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती, आजाद सिंह और संतोष पुरी ने लिखे हैं.

MORE NEWS