Live
Search
Home > टेक – ऑटो > सामने आया Mahindra XUV 7XO का इंटीरियर लुक: देखें डिजाइन और फीचर्स की खास बातें

सामने आया Mahindra XUV 7XO का इंटीरियर लुक: देखें डिजाइन और फीचर्स की खास बातें

Mahindra XUV 7XO: महिंद्र ने अपने पॉपुलर SUV XUV700 के अपडेटेड वर्जन XUV 7XO के इंटीरियर लुक को जारी कर दिया है. इसे आने वाले 5 तारीख को लॉन्च किया जाना है.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: December 17, 2025 16:06:01 IST

Mahindra XUV 7XO: महिंद्रा XUV 7XO का इंटीरियर बेहद आधुनिक और प्रीमियम लुक वाला है, जो तीन बड़े डिजिटल स्क्रीन, ड्राइवर के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर‑साइड स्क्रीन के साथ पेश किया गया है. डैशबोर्ड पर फ्लश‑फिटेड ग्लास पैनल इसे हाई‑टेक और फ्यूचरिस्टिक बनाता है. जबकि ड्यूल‑टोन बीज/टैन और काले रंग की थीम केबिन को खुला और प्रीमियम महसूस कराती है. इसमें Boss Mode, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड और स्लाइडिंग सीट्स जैसे आरामदायक फीचर्स शामिल हैं. साथ ही वायरलेस ऑडियो और टच‑सेंसिटिव कंट्रोल्स के माध्यम से कनेक्टिविटी और सुविधा भी एडवांस लेवल कि है. कुल मिलाकर, XUV 7XO का इंटीरियर टेक‑लवर्स और प्रीमियम SUV खरीदने वालों दोनों के लिए आकर्षक अनुभव प्रदान करता है.

ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड

  • XUV 7XO का सबसे बड़ा अपडेट इसका टेक-फॉरवर्ड ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप है.
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ड्राइवर के सामने)
  • सेंट्रल इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन
  • पैसेंजर-साइड स्क्रीन
  • ये तीनों स्क्रीन एक वाइड ग्लास पैनल में फ्लश फिट दिखाई देती हैं, जो पूरे डैशबोर्ड की ‘फ्यूचरिस्टिक’ को बढ़ाती हैं. 
  • इससे आपको अलग-अलग जानकारी (नेविगेशन, वाहन डेटा, मनोरंजन) को सहजता से एक्सेस करने की सुविधा मिलती है और केबिन को हाई-टेक लुक मिलता है.

नया डैशबोर्ड और केबिन कलर थीम

  • इंटीरियर अब ड्यूल-टोन थीम जैसे बीज/टैन और ब्लैक में दिखता है, जिससे केबिन और अधिक प्रीमियम और खुला महसूस होता है.
  • नए स्टियरिंग व्हील डिजाइन के साथ यह और अधिक मॉडर्न लुक देता है.

कम्फर्ट और लेगेसी फीचर्स

  • XUV 7XO में आराम और सुविधा को देखते हुए कई फीचर्स की उम्मीद है
  • Electric Boss Mode – दूसरे रो (rear) यात्री के लिए फ्रंट पैसेंजर सीट को इलेक्ट्रिकली एडजस्ट करके अतिरिक्त लेगरूम मिलता है.
  • एंबिएंट लाइटिंग केबिन माहौल को प्रीमियम बनाता है.
  • पैनोरमिक सनरूफ केबिन में रोशन और खुलापन बढ़ाता है.
  • वायरलेस Android Auto & Apple CarPlay तथा प्रीमियम ऑडियो सिस्टम (Harman Kardon) जैसे आधुनिक कनेक्टिविटी विकल्प 

सेंटर कंसोल और कंट्रोल

  • इसमें XUV700 की तरह फिजिकल HVAC बटन नहीं रहेंगे, अब यह सब टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स और स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा.
  • ड्राइव-मोड चयन, 360° कैमरा, हैज़र्ड आदि टच बटन्स में शामिल हो सकते हैं.
  • प्रीमियम केबिन रंग, स्क्रीन टेक्नोलॉजी और टच इंटरेक्शन की वजह से XUV 7XO अपने सेगमेंट में एक हाई-टेक अपील देने वाला SUV बनता दिखता है.

लॉन्च होने से पहले इसके डिटेल में थोड़ा बदलाव आ सकता हैं, क्योंकि अभी इसकी आधिकारिक लॉन्च जनवरी 2026 को निर्धारित की गई है। 
 

MORE NEWS