Chandra Shekhar Azad On Parliament: दिल्ली की बिगड़ती हवा को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है, भीषण प्रदूषण और जहरीली हवा के खिलाफ आवाज उठाते हुए सांसद चंद्र शेखर आजाद(Chandra Shekhar Azad) संसद के गेट पर धरने पर बैठ गए, हाथ में तख्तियां और आंखों में गुस्सा लिए उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि दिल्ली की जनता दम घुटने से मर रही है, लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है, चंद्र शेखर आजाद ने आरोप लगाया कि हर साल प्रदूषण का स्तर खतरनाक हालात तक पहुंच जाता है, इसके बावजूद ठोस और स्थायी समाधान के बजाय केवल बयानबाजी की जाती है, उन्होंने कहा कि बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की सेहत सबसे ज्यादा खतरे में है, लेकिन जिम्मेदार लोग एक-दूसरे पर आरोप डालकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं, संसद के बाहर उनका यह धरना सरकार को जगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, ताकि दिल्ली की हवा को लेकर गंभीर और प्रभावी कदम उठाए जा सकें.
33