Live
Search
Home > देश > ‘हमको लोगों ने डराया’, मनोहर लाल खट्टर इंडिया न्यूज मंच पर किया हैरान करने वाला खुलासा

‘हमको लोगों ने डराया’, मनोहर लाल खट्टर इंडिया न्यूज मंच पर किया हैरान करने वाला खुलासा

India News Manch: इंडिया न्यूज मंच से भारत के आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि देश पहले है, बाकी सब बाद में है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: December 17, 2025 17:54:34 IST

India News Manch: आईटीवी नेटवर्क का मशहूर पॉलिटिकल कॉन्क्लेव ‘इंडिया न्यूज मंच’ एक बार सज गया है. दो दिवसीय (16 और 17 दिसंबर, 2025) आयोजन के पहले दिन मंगलवार (16 दिसंबर, 2025) को राजनीतिक जगत की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की और अपने विचार रखें. दूसरे और अंतिम दिन बुधवार (17 दिसंबर, 2025) को इंडिया न्यूज मंच से  भारत के आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि देश पहले है, बाकी सब बाद में है.

आज हरियाणा में 24 घंटे बिजली उपलब्ध- मनोहर लाल खट्टर

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज हरियाणा में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है. उन्होंने कहा- “पहले लोग बिजली का बिल नहीं भरते थे, जो भरते थे उन्हें दूसरे लोग कहते थे कि तुम सरकार से डरते हो, जब मैं सीएम बना तो इस सोच को बदला और लोगों से बिजली बिल भरने के लिए कहा.”

पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

हरियाणा में अपने काम को लेकर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मोदी जी ने स्पष्ट कहा है कि जनता की सेवा और देश की सेवा हमारे लिए सर्वोपरि है। हमें सत्ता को भोगना नहीं है और न ही इसे अपने निजी हितों के लिए उपयोग करना है. मैंने इस बात को मन से स्वीकार किया और आत्मसात किया.

हरियाणा मेरे लिए एक परिवार है-मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा मेरे लिए एक परिवार है. इसी भावना के साथ जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो हर व्यक्ति की सेवा करना मेरा दायित्व और मेरा धर्म बन गया। पहले पैसे देकर नौकरियां दी जाती थीं और पर्चियां चलती थीं, लेकिन हमने पहले ही दिन इस व्यवस्था को पूरी तरह खारिज कर दिया. हमने साफ कहा कि लोगों के टैलेंट का सम्मान होना चाहिए और योग्यता के आधार पर ही अवसर मिलने चाहिए.

हमको लोगों ने डराया-मनोहर लाल खट्टर

हमको लोगों ने डराया भी कि वोट की राजनीती है आप अगर ऐसा करोगे तो और अपने लोगों की चिता नहीं करोगे तो फिर अपने लोग भाग जाएंगे तब मेरा जवाब था कि अगर नौकरियों की वजह से अपने लोग बनते हैं तो जिन्हें नौकरियां मिलेंगी वो अपने बन जाएंगे.

MORE NEWS