India News Manch 2025: ‘इंडिया न्यूज मंच’ 2025 का आयोजन स्थल इस बार दिल्ली के जनपथ स्थित होटल इम्पीरियल हुआ. इस सफल आयोजन में कई दिग्गज शामिल हुए. चिंतन और विमर्श की कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) शामिल हुए.
हिजाब हटाने पर सुधांशु त्रिवेदी-सुप्रिया में जोरदार बहस
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटा दिया था. इसके बाद विवाद शुरू हो गया है. ‘India News Manch’ पर इस मुद्दे पर यानी नीतीश कुमार द्वारा महिला के हिजाब हटाने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस नेता सुप्रिया भिड़ गए. हिजाब हटाने पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह गलत है. किसी महिला का हिजाब कैसे हटाया जा सकता है. नीतीश कुमार ने ऐसा करके गलत किया है.
सुधांशु त्रिवेदी ने दिया शानदार जवाब
इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब में कहा कि क्या चुनाव में मतदान के दौरान हिजाब नहीं हटाया जाता है. यह अलग बात है कि CM नीतीश कुमार ने जिस महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब हटाया था, उन्होंने बिहार छोड़ दिया है. वो अब कोलकाता में अपने परिवार के पास चली गई हैं.
सुधांशु और सुप्रिया में कई मुद्दों पर भिड़ंत
मनरेगा का नाम बदलने पर सुप्रिया और सुधांशु एक दूसरे के खिलाफ मुखर हुए. एक ओर जहां मनरेगा का नाम बदलने पर तार्किक ढंग से सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस बेवजह ही इसे तूल दे रही है. इसके अलावा वोट चोरी के आरोप पर भी जमकर भिड़ंत हुए. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी कई बार वोट चोरी का मुद्दा उठा चुके हैं. इस दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि SIR प्रक्रिया के दौरान 40 बीएलओ की मौत हो चुकी है.
ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर सुप्रिया श्रीनेत ने BJP सरकार को घेरा
उधर, ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर सुप्रिया श्रीनेत ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 61 बार यह कह चुके हैं कि हमने ही भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया है. इस पर सरकार की ओर से आधिकारिक बयान आना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने तीखे अंदाज में कांग्रेस के पूर्व पीएम का जिक्र करते हुए सुप्रिया श्रीनेत को निशाने पर लिया.