Delhi Weather Live Updates: पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में जारी बर्फबारी ने पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल दिया है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्य शीतलहर के चलते भीषण ठंड की चपेट में हैं. देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के शहरों की बात करें तो यहां पर ठंड से लोगों का बुरा हाल है. गुरुवार सुबह स्कूल के घरों से निकले छात्रों और दफ्तरों और अन्य काम के लिए घरों से निकले लोग कांपते नजर आए.
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में गुरुवार से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार (18 दिसंबर, 2025) को एनसीआर के शहरों में भी न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, 19 से 20 दिसंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर के मौसम में कोई खास बदलाव आने के आसार नहीं हैं. एक ओर जहां सुबह और रात को कोहरा परेशान करेगा तो ठंड भी दिक्कत बढ़ाएगी. IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 21 और 22 दिसंबर को सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
Delhi Weather Today Live: दिसंबर का आधा से अधिक महीना बीत चुका है. इस बीच दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, गुरुवार को तापमान में गिरावट के साथ लोगों ने अधिक ठंड महसूस की. इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आने वाले वीकेंड में सर्द हवाओं और कोहरे के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
Delhi Weather Today Live: गुरुवार (18 दिसंबर, 2025) को दिल्ली-एनसीआर में दिनभर ठीकठाक ठंड पड़ी. दिन में धूप तो निकली, लेकिन कंपकंपी कायम रही. इस बीच IMD ने पूर्वानुमान जताया है कि आगामी 22 दिसंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके बाद दिल्ली के 4 करोड़ लोगों को रात के साथ-साथ दिन में भी सर्दी का सामना करना पड़ सकता है.
Delhi Weather Today Live: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार तक दिल्ली-एनसीआर में ठंड का यही हाल रहेगा. सुबह और शाम को भीषण ठंड होगी. इसके चलते लोग ठिठुरने के लिए मजबूर होंगे.
Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार दोपहर बाद ठंड के बीच कोहरे को चीरती हुई धूप तो निकली, लेकिन कंपकंपी से लोगों को राहत नहीं मिली. धूप निकलते ही दिल्ली-एनसीआर के लोग घर की छतों या फिर खाली मैदानों-पार्कों में धूप सेंकने के लिए निकल आए.
Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ गुरुवार सुबह से ही नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद के साथ राजधानी दिल्ली तक बर्फीली हवाएं भी चल रही हैं. इसे पहाड़ों में बर्फबारी का असर माना जा रहा है. ऐसे में लोगों को IMD ने चेतावनी दी है कि वे ठंड में थोड़ा संभल करें. स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें.