Punjab Local Body Election Result 2025 LIVE Updates: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव 2025 में सत्तासीन आम आदमी पार्टी का जलवा दिखाई दिया. मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच देखने को मिला. कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी ताकत दिखाई. बावजूद इसके सत्तासीन AAP के उम्मीदवारों ने बड़ी जीत हासिल की.
पंजाब में ज़िला परिषद चुनाव के परिण
AAP : 145
कांग्रेस: 30
अकाली दल: 26
बीजेपी: 6
बीएसपी: 3
अन्य: 7
यहां पर बता दें कि 15 दिसंबर, 2025 को पंजाब में 22 जिला परिषदों के 347 जोन और 153 पंचायत समितियों के 2,838 जोन के सदस्यों को चुनने के लिए मतदान हुआ था. इसमें पूरे प्रदेश से 48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वहीं, परिणाम ने बता दिया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का जादू अब भी बरकरार है.
123 जोन में जीत हासिल कर चुकी है AAP
पंजाब में निकाय चुनाव परिणाम में बुधवार सुबह 8 बजे शुरू हुई गिनती के साथ ही आम आदमी पार्टी ने बढ़त बना ली थी. जो अब भी बरकरार है. पंजाब की जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के लिए हुए चुनाव के बाद मतगणना कांग्रेस और अकाली दल काफी पीछे हैं, जबकि AAP काफी आगे निकल चुकी है. अब तक AAP ने 123 जोन में जीत हासिल करके कांग्रेस और अकाली दल बादल को काफी पीछे छोड़ दिया है.
कांग्रेस-अकाली पीछे
कांग्रेस को 30 जबकि अकाली दल को 26 जोन में ही अब तक जीत मिली है. इस तरह दोनों राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी से बहुत ही पीछे हैं. इससे पहले पंजाब में जिला परिषदों को 346 जोन में बांटा गया था. इसमें से 22 में निर्विरोध चुनाव हो गया.
BJP-BSP का बुरा हाल
वहीं, पंजाब पंचायत समिति चुनाव के परिणाम की बात करें तो AAP 2388 सीटों में से 977 पर चुनाव जीता है. वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस है, जिसके खाते में 487 और अकाली दल के खाते में 290 सीटें आई हैं. भारतीय जनता पार्टी का सबसे बुरा हाल है. उसे 56 सीटें मिली हैं. बहुजन समाज पार्टी के हिस्से में 26 सीटें आई हैं.