Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > Blower Heater Ke Nuksan: ठंड में हीटर का ज्यादा इस्तेमाल बन सकता है खतरा,रातभर चलाया तो हो सकती हैं ये 5 बड़ी दिक्कतें

Blower Heater Ke Nuksan: ठंड में हीटर का ज्यादा इस्तेमाल बन सकता है खतरा,रातभर चलाया तो हो सकती हैं ये 5 बड़ी दिक्कतें

Blower Heater Ke Nuksan: रूम हीटर, अगर बहुत ज्यादा देर तक या गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाएं, तो सेहत और कमरे की हवा की क्वालिटी पर बुरा असर डाल सकते हैं. आइए रूम हीटर इस्तेमाल करने के 5 बड़े साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 18, 2025 13:24:49 IST

Blower Heater Ke Nuksan: जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, ज्यादातर लोग अपने कमरों को गर्म रखने के लिए रूम हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. रूम हीटर कमरे को गर्म रखकर शरीर की गर्मी बनाए रखने में मदद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका ज्यादा इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है? ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने से सेहत और कमरे के हवा की क्वालिटी पर बुरा असर पड़ सकता है.

रूम हीटर इस्तेमाल करने के 5 बड़े साइड इफेक्ट्स

रूखी त्वचा

कमरे में हीटर इस्तेमाल करने का पहला और सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह हवा से नमी को हटा देता है. हीटर इस्तेमाल करने से कमरे की हवा सूख जाती है, जिससे रूखी त्वचा, फटे होंठ, आँखों में जलन, सूखी नाक और गले में खराश जैसी समस्याएँ हो सकती हैं. अस्थमा वाले लोगों को सांस लेने में भी ज़्यादा दिक्कत हो सकती है.

 

डिहाइड्रेशन

कमरे में हीटर इस्तेमाल करने से डिहाइड्रेशन भी हो सकता है. हीटर से निकलने वाली गर्म हवा शरीर से नमी को तेज़ी से खींच लेती है, जिससे थकान, सिरदर्द और प्यास जैसी समस्याएँ बढ़ सकती हैं. नाक की झिल्लियों के सूखने से इन्फेक्शन, सर्दी और साइनस की समस्याओं का खतरा भी बढ़ सकता है.

 

सिरदर्द

गैस या केरोसिन हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइज़निंग का खतरा ज़्यादा होता है. अगर कमरा बंद है या हीटर खराब है, तो कमरे में हानिकारक गैसें भर सकती हैं, जिससे ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है. इससे चक्कर आना, मतली, सिरदर्द, सुस्ती या गंभीर मामलों में कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइज़निंग हो सकती है.

बहुत ज्यादा गर्मी

रूम हीटर बहुत ज्यादा गर्मी भी करते हैं. हीटर के पास बैठे लोगों की गर्मी के वजह से त्वचा लाल हो सकती है, चकत्ते पड़ सकते हैं, या गर्मी से जल सकते हैं, जबकि बाकी कमरा ठंडा रहता है. तापमान में ये उतार-चढ़ाव छोटे बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए खास तौर पर समस्या पैदा कर सकते हैं.

ओवरहीटिंग

इलेक्ट्रिक हीटर से धुआं नहीं निकलता, लेकिन फिर भी उनसे ओवरहीटिंग, शॉर्ट सर्किट और आग लगने का खतरा रहता है. अगर उन्हें पर्दे, बिस्तर या फर्नीचर के बहुत पास रखा जाए तो दुर्घटनाएँ हो सकती हैं.

बिजली का बिल

हीटर बहुत ज़्यादा बिजली खाते हैं, जिससे बिजली का बिल ज्यादा आता है. पुराने या कम क्वालिटी के हीटर घर की वायरिंग पर भी दबाव डाल सकते हैं, जिससे बिजली की खराबी का खतरा बढ़ जाता है.

MORE NEWS