IND vs SA: अहमदाबाद में टीम इंडिया के जबरदस्त T20I रिकॉर्ड, सिर्फ 1 टीम के सामने मिली हार; देखें पिच रिपोर्ट
IND vs SA, Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जहां पर भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड काफी शानदार है. भारत ने अहमदाबाद के इस मैदान पर कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें से 5 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों ही मैचों में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से मात दी है. इसके अलावा अन्य किसी टीम ने इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में भारत को नहीं हराया है.
भारतीय टीम के इस शानदार रिकॉर्ड के आधार पर माना जा रहा है कि अहमदाबाद में टीम इंडिया आखिरी टी20 मुकाबले में जीत हासिल कर सकता है. इससे भारतीय टीम लगातार 14वीं टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं, अगर साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में जीत हासिल करता है, तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी. देखें अहमदाबाद के मैदान की पिच रिपोर्ट…
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का आखिरी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पिच की बात करें, तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच सपाट है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को खूब मदद मिलती है. इस मैदान पर हाई स्कोरिंग टी20 मुकाबला देखने को मिल सकता है. इसके अलावा यह एक संतुलित सतह भी प्रदान करती है, जहां गेंदबाजों, खासकर स्पिनरों को मैच आगे बढ़ने के साथ मदद मिलने की संभावना होती है. खेल आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी हो सकती है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
संजू सैमसन का खेलना तय!
5वें टी20 मुकाबले में संजू सैमसन को मौका मिलने का काफी ज्यादा संभावना है. दरअसल, शुभमन गिल पिछले मैच में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके पैर में चोट लगने की खबर सामने आई थी. इससे आखिरी टी20 मैच में शुभमन गिल का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के पास टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर सबसे अच्छा विकल्प संजू सैमसन का है. संजू ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया है.
कप्तान सूर्या की फॉर्म भी खराब
भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. अब भारत इस सीरीज को हार नहीं सकता है. हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय है. सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से टी20 में जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने टी20 में इस साल 20 मैचों में 18 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है. इस दौरान उनके बल्ले से 14.20 के औसत से सिर्फ 213 रन निकले हैं.
भारत की स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शहबाद अहमद, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
साउथ अफ्रीका की स्क्वाड
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, केशव महाराज, ऑनरिक नॉर्ख्या, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, कॉर्बिन बॉश, जॉर्ज लिंडे, मार्को यान्सन, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमन.