Aaj Ka Rashifal,19 December 2025: किसे मिलेगा आर्थिक लाभ? जानने कें लिए पढ़ें मेष से मिन तक का आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 19 December 2025: आज 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या है, इसके अलावा आज ज्येष्ठा नक्षत्र के साथ शूल योग. आज के ग्रह नक्षत्र को देखते हुए यह साफ है कि आज का दिन कुछ राशि के लोगों के लिए विषेश फलदायी है, ऐसे में व्यापार और नौकरी में बड़ा लाभ हो सकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा. आज का दिन कौन सी राशि के जातकों के लिए बेहद लाभदायक होगा यह जानने के लिए पढ़े यहां अपना आज का राशिफल (Today Horoscope)
मेष राशिफल
मेष- राशि वालों आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है. आज धन संबंधी दिक्कते आपके सामने आ सकती है. फिजूल खर्ची पर रोक लगाने की जरूरत है. आज उन लोगों से सावधान रहें जो आपको ग़लत राह पर ले जाने की सोचते हैं. किसी पर तुरंत भरोसा करना आपके लिये नुकसान दायक हो सकता है. अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश के लिये कोई योजना बना रहे हैं तो उसके लिये आज का दिन अच्छा है. बच्चों की सफलता से आज खुद को गौरवान्वित महसूस करेगें . किसी अच्छे कोर्स में दाखिला लेने के लिये भी आज आगे बढ़ा जा सकता हैं. कार्यक्षेत्र में आ रही दिक्कते दूर होंगी.
वृष राशिफल
वृष- राशि वालों आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आज टूट चुके संबंधो को दुबारा से जोड़ने का दिन है. आपके सपनों को आज नयी उड़ान मिलेगी. भरोसेमंद दोस्तों की सलाह आपके बहुत काम आयेगी. आपकी सोच में साकारात्मकता आपको बहुत आगे ले जायेगी. हर कोई आपकी बातों से प्रभावित होगा. इस राशि के जो जातक नौकरी चेंज करना चाहते हैं उनके लिये आज का दिन उत्तम है. हो सकता है कि कोई बड़ी अपॉरचुनेटी आपका इंतेजार कर रही हो. आज आप धार्मिक कार्यो में भी रुची लेंगे. किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा भी बन सकते हैं.
मिथुन राशिफल
मिथुन- राशि वालों आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है. अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए आज का दिन बढ़िया है. आपका अच्छा व्यक्तित्व समाज में अलग पहचान बनाने में मदद करेगा. आज का दिन आपके लिये कम मेहनत में ज्यादा फल दिलाने वाला रहेगा. ऑफिस में बहुत दिनों से रुके हुये कामों को आज आसानी से निपटा सकते हैं. बॉस और सरकर्मियों का पूरा-पूरा सहयोग आपको मिलेगा. टेंट हॉउस के बिजनेस से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन उम्मीद से ज्यादा लाभ दिलाने वाला रहेगा. आज आपके पारिवारिक जीवन में भी खुशियों का माहौल बना रहेगा.
कर्क राशिफल
कर्क- राशि वालों आज आपका दिन उत्तम रहेगा. आज ऑफिस में हर काम को बारीकी से पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं. हर काम में आपको सफलता मिलेगी. पुराने दोस्तों के साथ कहीं घुमने जाने का अवसर आपको मिलेगा. जो लोग मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके कामों की आज प्रशंसा होगी. आज किसी खास व्यक्ति का सहयोग आपको मिलेगा. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. कम्पटीटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है. आज आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता रहेगी. परिवार में आज सुखद वातावरण का बना रहेगा.
सिंह राशिफल
सिंह- राशि वालों आज आप का दिन बेहतरीन रहने वाला है. पहले से बनाई गई योजनाओं को अमली-जामा पहनाने के लिये आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आज किसी सामजिक संगठन या किसी एनजीओ से जुड़ने का अवसर आपको मिल सकता है. समाज में लोगों के बीच आपकी जान-पहचान बढ़ेगी. जिन कन्याओं के विवाह के लिये वर की तलाश की जा रही है, उनका रिश्ता किसी अच्छे परिवार में फिक्स हो सकता है. धन-संबंधी दिक्कतों का आज समाधान निकलेगा. धन प्राप्ति के नये रास्ते खुलेंगे. किसी शुभ समाचार के मिलने के योग बनेंगे.
कन्या राशिफल
कन्या- राशि वालों आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. ऑफिस में आज किसी बड़े काम की जिम्मेदारी आपके कंधे पर आ सकती हैं . आज सामने आयी सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेगें तो सफलता आवश्य हाथ लगेगी. किसी काम को करने में आज जल्दबाजी करने से बचें . धैर्य से आगे बढ़ने की जरुरत है. आज स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी परेशानी हो सकती है. बदलते मौसम का ध्यान रखने की जरुरत है. माता-पिता के साथ किसी धार्मिक कार्य में मन लगायेंगे. आज दुश्मन आपसे दूरिया बनाकर रहेगें. अपनी वाणी पर आपको संयम रखने की जरुरत है.
तुला राशिफल
तुला- राशि वालों आज आपका दिन अच्छा गुजरेगा. जीवनसाथी और बच्चों से आज आपको बहुत सारा प्यार मिलेगा. सरकारी नौकरी वालों के लिये आज के दिन नौकरी में प्रमोशन का चांस बन रहा है. आज किसी बड़े अधिकारी का सहयोग भी आपको मिल सकता है. आज आपके ईमानदारी की हर जगह चर्चा होगी. कार्यक्षेत्र में भी लोगों का विश्वास आप पर बनेगा. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा...और मेहनत रंग लायेगी. आज जो भी काम ठानेंगे वो काम समय से पूरा हो जायेगा. इस राशि वाले लोगों को आज शादी का ऑफर भी आ सकता है.
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक- राशि वालों आज आपका दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. आज आप रचनात्मक कार्यों में रुची लेंगे. आपके रचनाओं की हर तरफ तारीफ की जायेगी. जो लोग फिल्म या डायरेक्शन की लाईन में स्ट्रगल कर रहे हैं उनके हाथ कोई बड़ा काम लग सकता है. आज आपका आत्मविश्वास पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा. जिसके दम पर आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. आज आपको कोई प्रेम प्रस्ताव भी मिल सकता है. दाम्पत्य जीवन भी सुखी रहेगा. बहुत दिनों से रिश्तो में आ रही कड़वाहट भी दूर होगी.
धनु राशिफल
धनु- राशि वालों आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आज आप जो भी योजना बनायेंगे उसको सफल होनें में थोड़ा वक्त लग सकता है. आज आपका ज्यादा से ज्यादा समय घरवालों के साथ गुजरेगा. ऑफिस में आज आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आपका एक गलत कदम आपको परेशानी में डाल सकता है. इस राशि वाले छात्रों के लिए आज का दिन थोड़ा मायूसी भरा होगा. मेहनत के अनुरुप फल मिलने में देरी होगी. आज किसी दूसरे के मसले में अपनी बात रखने से बचना होगा. अपनी वाणी पर जितना संयम रखेंगे उतना ही आपके लिये अच्छा रहेगा.
मकर राशिफल
मकर- राशि वालों आज आपका दिन कम लाभ दिलाने वाला रहेगा. धन से जुड़ी दिक्कते आपके सामने आ सकती है. किसी पुरानी बात को लेकर आज तनाव की स्थिति समाने आ सकती है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी फैसला आपके उम्मीद के विपरित आ सकता है. ऑफिस के काम में आज आपके सामने कई चुनौतियां भी आएगी. धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के आसार खुलेंगे. आज पूरा दिन व्यस्त रहेंगे. घरवालों के साथ घर में समय बितेगा. मान सम्मान बना रहेगा.
कुंभ राशिफल
कुंभ- राशि वालों आज आपका दिन उत्तम रहेगा. आज अपना मत बिना झिझक के सबके सामने रखें जो आपके लिए कारगर साबित होगा. इस राशि के इंजीनियर के लिये दिन आर्थिक रुप से मजबूत रहेगा. सिविल इंजीनियर को बड़ी कंस्ट्रक्सन कंपनी से ऑफर मिल सकता है. आज विदेश में रहने वाले किसी मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है. ऑफिस में आज सीनियर्स से आपको वाहवाही मिलेगी लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा है. पार्टनर से कोई गिफ्ट भी मिल सकता है. इस राशि के स्टूडेंट्स को भी शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा.
मीन राशिफल
मीन- राशि वालों आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. आज आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आएगी. जिनको आप आसनी से निपटा लेंगे. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को आज किसी बड़ी कंपनी में जॉब मिल सकती है. घरेलु महिलाऐं अगर कोई घरेलु उद्योग शुरु करना चाहती हैं तो इसके लिये दिन बहुत अच्छा है. आपको पार्टनर का सहयोग भी मिलेगा. माता के स्वास्थ से जुड़ी समस्याओं में आज सुधार देखने को मिलेगा. पुराने दोस्तों के साथ मेल-मिलाप की भी संभावना बन रही है. धन संचय के लिये आज योजनाऐं बनायें. फिजुल खर्ची से बचना जरुरी है.
Disclaimer
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.