Vivah Muhurat 2026: साल 2025 जल्द खत्म होने वाला है और इस समय खरमास चल रहा है, जिसकी वजह से शादियां और सभी मांगलिक कार्यो पर रोक लगी हुई है. लेकिन नए साल 2026 की फरवरी में खरमास खत्म हो जाएगा और विवाह और सभी मांगलिक कार्यो की शुरूआत फिर से हो जाएंगे. साल 2026 में पड़ने वाले शादी और विवाह के शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट यहां आपको दी गई है, जिसे आप अभी नोट कर सकते हैं. आइये देखते हैं यहां
फरवरी विवाह शुभ मुहूर्त 2026- (February vivah Shubh Muhurat 2026)
साल 2026 की फरवरी 2026 में शादी के लिए कई सारे मुहूर्त है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फरवरी की 4, 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25 और 26 तारीखें शादी और सभई शुभ कार्यो के लिए अच्छी है
मार्च विवाह शुभ मुहूर्त 2026- (March vivah Shubh Muhurat 2026)
साल 2026 के मार्च में आपको 9 शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार इस महीने की 2, 3, 4, 7, 8, 9, 11 और 12 तारीखें विवाह प्लान कर सकते है और कई मांगलिक कार्य भी करा सकते हैं.
अप्रैल विवाह शुभ मुहूर्त 2026 (April vivah Shubh Muhurat 2026)
साल 2026 के अप्रैल 2026 में विवाह के लिए 9 खास मुहूर्त है, हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस महीने की इस महीने की 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28 और 29 तारीखें बेहद शुभ है
मई विवाह शुभ मुहूर्त 2026 (May vivah Shubh Muhurat 2026)
मई 2026 में विवाह की के लिए 8 मुहूर्त है. इस महीने की 1, 3, 5, 6, 7, 8, 13 और 14 बेहद शुभ है.
जून विवाह मुहूर्त 2026 (June Marriage Shubh Muhurat 2026)
साल 2026 की जून में 8 शुभ मुहूर्त है. इस महीने की 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 29 तारीखें को आप शादी के लिए चुन सकते हैं
जुलाई विवाह शुभ मुहूर्त 2026- (July vivah Shubh Muhurat 2026)
साल 2026 की जुलाई में विवाह समारोहों के लिए 5 शुभ तिथियां हैं. 1, 6, 7, 11 और 12 की डेट पर आप शादी का प्लान कर सकते हैं.
नबंवर विवाह शुभ मुहूर्त 2026- (November vivah Shubh Muhurat 2026)
साल 2026 के नवंबर महीने में कुल 4 शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने की 21, 24, 25, और 26 डोट में आप शादी या कोई शुभ कार्य कर सकते है.
दिसंबर विवाह मुहूर्त 2026- (December Vivah Shubh Muhurat 2026)
हिंदू पंचांग के अनुसार, दिसंबर 2026 में विवाह के लिए 2, 3, 4, 5 और 6 डेट बेहद शुभ है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.