Live
Search
Live

Bangladesh Violence Live: शेख मुजीबुर रहमान के घर में फिर लगाई गई आग, अवामी लीग के ऑफिस में तोड़फोड़

🕒 Updated: Dec 19, 2025 | 01:35 PM IST

Bangladesh Protests Live Update :  कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. उस्मान हादी की मौत के बाद रातों-रात बांग्लादेश के कई शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. 32 साल के हादी, जो अपने भारत विरोधी बयानों के लिए जाने जाते थे. इंकलाब मंच के प्रवक्ता और आम चुनावों में उम्मीदवार को पिछले शुक्रवार को ढाका में अपना चुनाव अभियान शुरू करते समय नकाबपोश हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी और सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

जैसे ही उनकी मौत की खबर फैली, हजारों प्रदर्शनकारी उनके हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ढाका और दूसरे शहरों की सड़कों पर उतर आए. अधिकारियों के अनुसार, बांग्लादेश की राजधानी में कई इमारतों में आग लगा दी गई, जिनमें देश के दो बड़े अखबार – द डेली स्टार और प्रोथोम एलो – भी शामिल हैं, और उनके कर्मचारी अंदर फंस गए. प्रदर्शनों में हादी का नाम लेते हुए इमोशनल नारे लगाए गए, प्रदर्शनकारियों ने अपना आंदोलन जारी रखने की कसम खाई और उस हमले के लिए तुरंत न्याय और जवाबदेही की मांग की जिसमें उनकी जान चली गई.

 प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और प्लेकार्ड लहराए, जिनमें से कई खुले तौर पर भारत और शेख हसीना के खिलाफ थे. यह अशांति हिंसा में बदल गई. राजशाही में अवामी लीग के ऑफिस में भी आग लगाने की खबर है. विरोध राजधानी से बाहर भी फैल गया, चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायोग पर पत्थरबाजी की खबर है.

 लाइव अपडेट के लिए इंडिया न्यूज के साथ बने रहें…. 

Bangladesh Violence Live: कई शहरों में पत्रकारों को बचाया गया, अवामी लीग के ऑफिस पर चलाया गया बुलडोजर

Live Updates

  • 13:35 (IST) 19 Dec 2025

    Bangladesh Protests Live Update : US एम्बेसी ने स्टूडेंट लीडर की मौत पर दुख जताया

     Bangladesh Protests Live Update : ढाका में यूनाइटेड स्टेट्स (US) एम्बेसी ने स्टूडेंट लीडर शरीफ उस्मान हादी की मौत पर दुख जताया. X पर एक पोस्ट में, एम्बेसी ने कहा, "US एम्बेसी बांग्लादेश के लोगों के साथ युवा लीडर शरीफ उस्मान हादी के निधन पर दुख जताती है और उनके परिवार, दोस्तों और सपोर्टर्स के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं जताती है."

  • 13:34 (IST) 19 Dec 2025

    Bangladesh Protests Live Update : स्टूडेंट लीडर के ग्रुप ने हिंसा से खुद को दूर रखा


     Bangladesh Protests Live Update : शरीफ उस्मान हादी स्टूडेंट ग्रुप इंक़लाब मंच के लीडर थे. इंक़लाब मंच ने ढाका प्रोटेस्ट में हुई हिंसा से खुद को दूर रखा और मौकापरस्त लोगों पर प्रदर्शनों को पटरी से उतारने की कोशिश करने का आरोप लगाया. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में, ग्रुप ने कहा, "वे असल में तोड़फोड़ और आगजनी के ज़रिए बांग्लादेश को एक बेकार देश बनाना चाहते हैं. वे इस देश की आज़ादी और आज़ादी को खतरे में डालना चाहते हैं."

  • 12:13 (IST) 19 Dec 2025

    Bangladesh Protests Live Update : इंडियन मिशन के पास हिंसा में 4 लोग घायल

     Bangladesh Protests Live Update : चटगांव में इंडियन असिस्टेंट हाई कमीशन के बाहर हिंसा भड़कने के बाद दो पुलिस अधिकारियों समेत चार लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह चटगांव के खुल्शी इलाके में इंडियन मिशन के ऑफिस के बाहर जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने ईंटें फेंकी और ऑफिस में तोड़फोड़ की.

    पुलिस ने कहा कि शुक्रवार सुबह कमीशन के बाहर जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने ईंटें फेंकी और ऑफिस में तोड़फोड़ की. चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस (CMP) कमिश्नर हसीब अज़ीज़ ने कहा कि पुलिस के दखल के बाद पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई.

    अज़ीज़ ने आगे कहा कि पुलिस ने मौके से लोगों को हिरासत में लिया, जिन पर एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत मामला दर्ज होने की उम्मीद है.

  • 12:12 (IST) 19 Dec 2025

    Bangladesh Protests Live Update : 3 मीडिया हाउस शुक्रवार का एडिशन नहीं छाप पाए

     Bangladesh Protests Live Update : बांग्लादेश में अशांति के बीच बांग्लादेश के तीन बड़े मीडिया हाउस - द डेली स्टार, प्रोथोम एलो और द बिज़नेस स्टैंडर्ड, अपना शुक्रवार का एडिशन नहीं छापेंगे. प्रदर्शनकारियों ने द डेली स्टार और प्रोथोम एलो के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी.

    एक बयान में, प्रोथोम एलो ने कहा, "क्योंकि कल रात प्रोथोम एलो के ऑफिस पर बड़े पैमाने पर हमले, तोड़फोड़ और आगजनी हुई, इसलिए उसका नॉर्मल काम जारी रखना मुमकिन नहीं था. इसलिए, प्रोथोम एलो का प्रिंटेड वर्शन आज पब्लिश नहीं हो सका. इसका ऑनलाइन पोर्टल भी कुछ समय के लिए बंद है."

    पब्लिकेशन ने आगे कहा, "हम इसके लिए अपने रीडर्स से दिल से माफी मांगते हैं. हम जल्द से जल्द खराब टेक्निकल सिस्टम को ठीक करेंगे और प्रोथोम एलो का ऑनलाइन और अखबार में पब्लिकेशन फिर से शुरू करेंगे. हम इस बारे में अपने रीडर्स से सहयोग चाहते हैं."

    हालांकि द बिज़नेस स्टैंडर्ड के ऑफिस पर हमला नहीं हुआ, लेकिन मीडिया हाउस ने कहा कि वह शुक्रवार का एडिशन नहीं छापेगा क्योंकि सुरक्षा कारणों से प्रेस बंद कर दिया गया था.

  • 12:11 (IST) 19 Dec 2025

    Bangladesh Protests Live Update : इंडियन असिस्टेंट हाई कमीशन के बाहर भारी सिक्योरिटी तैनात

     Bangladesh Protests Live Update : बांग्लादेश के चटगांव में इंडियन असिस्टेंट हाई कमीशन के बाहर भारी सिक्योरिटी तैनात की गई है। जगह के बाहर आर्मी तैनात की गई है। इससे पहले, स्टूडेंट लीडर शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने कमीशन के बाहर धरना दिया था। प्रदर्शनकारी गुरुवार को लोकल टाइम के हिसाब से रात करीब 11 बजे कमीशन के ऑफिस के बाहर जमा हुए।