Delhi Airport: शुक्रवार को घने कोहरे के कारण कोहराम मचा हुआ है. विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम आंकी जा रही है. सड़कों से लेकर आसमान तक फॉग नजर आ रहा है. इसके कारण सड़कों पर गाड़ियों की स्पीड धीमी हो गई. वहीं हवाई वाहनों की स्पीड थम गई. दिल्ली एयरपोर्ट पर 152 फ्लाइट्स कैंसिल की जाएंगी. सूत्रों के अनुसार, 152 फ्लाइट्स कैंसिल की जाएंगी, जिनमें 79 डिपार्चर और 73 अराइवल शामिल हैं.
फ्लाइट ऑपरेशंस प्रभावित होने की चेतावनी
जानकारी के अनुसार, इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी की हैं, जिसमें चेतावनी दी गई है कि खराब मौसम के कारण फ्लाइट ऑपरेशंस प्रभावित हो सकते हैं. वहीं गुरुवार को कम दृश्यता की वजह से 27 उड़ानों को निरस्त करना पड़ा था. इनमें 16 प्रस्थान और 11 आगमन वाली उड़ानें शामिल थीं. दृष्यता कम होने के कारण सुबह से विमान अपने तय समय से देरी पर उड़ान भर रहे हैं. कई विमानों को रनवे पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.
दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एडवाइजरी जारी करते हुए बताया गया है कि अभी CAT III कंडीशंस पर काम कर रहा है, जिससे देरी और रुकावटें हो रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से लगातार एडवाइजरी जारी यात्रियों को जानकारी दी जा रही है. साथ ही यात्रियों से आग्रह किया जा रहा है कि वो फ्लाइट्स की स्थिति जानने के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें.
Update issued at 11:05 hours.
Kind attention to all flyers!#Fog #FogAlert #DelhiAirport pic.twitter.com/g1EYVtwWzY— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 19, 2025
उड्डयन मंत्रालय की एडवाइजरी
उड्डयन मंत्रालय की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें यात्रियों को जानकारी दी गई है कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण एयरपोर्ट के कामकाज पर असर पड़ सकता है. ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी एयरलाइंस के संपर्क में रहें. फ्लाइट्स के अपडेट के लिए ऑफिशियल प्लेटफॉर्म चेक करें. यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले एडवाइजरी चेक करें और अतिरिक्त समय लेकर चलें. हालांकि यात्रियों की मदद के लिए एयरपोर्ट पर पैसेंजर फैसिलिटेशन टीमें मौजूद हैं.
Due to prevailing fog conditions in parts of Northern India, airport operations may be impacted.
Passengers are requested to remain in contact with their airlines, check official platforms for updates, and allow extra time for travel. Passenger facilitation teams are available…
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) December 19, 2025
एयर इंडिया की एडवाइजरी
एयर इंडिया की तरफ से एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया कि घने कोहरे के कारण फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो सकता है. इससे फ्लाइट नेटवर्क पर असर पड़ सकता है. हमने रुकावटों को कम करने के लिए पहले से ही कदम उठाए हैं. हालांकि, अगर अप्रत्याशित देरी या कैंसलेशन होता है, तो कृपया निश्चिंत रहें. हमारा ग्राउंड स्टाफ आपकी मदद के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध है. आपके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.
The weather department has predicted dense fog in Delhi and parts of northern and eastern India tomorrow, which may affect flight schedules, with likely cascading effects across our network.
At Air India, we have taken proactive steps to minimise disruptions…
— Air India (@airindia) December 18, 2025
इंडिगो की एडवाइजरी
इंडिगो की एडवाइजरी में कहा गया कि दिल्ली और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में सुबह-सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. इसके कारण फ्लाइट ऑपरेशन पर असर पड़ रहा है. मौसमी घटना के कारण सुरक्षित और व्यवस्थित ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए फ्लाइट मूवमेंट को मौसम के हिसाब से मैनेज किया जाएगा. सुबह जल्दी यात्रा करने वाले यात्रियों को देरी या टाइमिंग में बदलाव का सामना करमना पड़ सकता है. एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस चेक कर लें.
Travel Advisory
Early morning fog in Delhi and across parts of northern India is affecting visibility and impacting flight operations. We seek your understanding, as this is a seasonal occurrence, and flight movements are being managed accordingly to ensure safe and orderly…
— IndiGo (@IndiGo6E) December 18, 2025
गंभीर स्थिति में दिल्ली का एक्यूआई
इसी बीच, राजधानी में हवा की गुणवत्ता 380 तक गिर गई है. ये फिर से गंभीर कैटेगरी के करीब है. शुक्रवार सुबह ये 387 से थोड़ी बेहतर हुई थी. लेकिन बाद में दिल्ली भर के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 14 का AQI 400 से ऊपर था. उत्तर भारत के अन्य शहरों में भी कोहरे की स्थिति ऐसी ही थी.
उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी
IMD ने उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सड़क दुर्घटनाओं की रोक के लिए कड़े कदम उठाए जाएं. इसके परिणामस्वरूप, पूरे राज्य में गति सीमा लागू कर दी गई है. निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से चलने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
गुरुवार को कैसा रहा मौसम
वहीं गुरुवार को दिल्ली में इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिसंबर का दिन रहा, क्योंकि अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम था. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक था.