Live
Search
Home > मनोरंजन > Bharti Singh Baby Boy: गूंजी किलकारी! दूसरी बार मां बनी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस Bharti Singh, दिया बेहद खूबसूरत बेटे को जन्म

Bharti Singh Baby Boy: गूंजी किलकारी! दूसरी बार मां बनी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस Bharti Singh, दिया बेहद खूबसूरत बेटे को जन्म

Bharti Singh Welcome Second Child: मुबारका-मुबारका! टीवी की मशहूर अभिनेत्री भारती सिंह के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी, उन्होंने एक बेहद खूबसूरत बेटे को जन्म दिया है. भारती सिंह 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं.

Written By: Chhaya Sharma
Edited By: Sujeet Kumar
Last Updated: 2025-12-19 13:04:50

Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Welcome Second Child: एक बार फिर टीवी इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ी है, क्योंकि बड़ी खबर सामने आ रही है कि टीवी की मशहूर अभिनेत्री और कॉमेडियन भारती सिंह के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी, उन्होंने दोबरा बेहद खूबसूरत बेटे को जन्म दिया है. 41 की उम्र में भारती सिंह दूसरी बार मां बनी हैं. 

दूसरी बार मां बनी भारती सिंह (Bharti Singh Became A Mother For The Second Time)

टेली टॉक को मिली एक्स्लक्लुसिव जानकारी के अनुसार, भारती सिंह (Bharti Singh) को आज सुबह उन्हें लाफ्टर शेफ की शूटिंग पर होना था. लेकिन वॉटर बैग फटने की वजह से उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. जहां भारती ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. इस खबर के सामने आने के बाद भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) फैंस और सेलेब्स भर-भर बधाई दे रहे है और बेहद खुश हैं. कमेंट सेक्शन गोले के दूसरे भाई के वेलकम की बधाई से भर गया है. बता दें कि एक इंटरव्यू में पहला बच्चा होने के बाद ,से भारती ने दूसरा बेबी होने की इच्छा जताई थी. भारती सिंह ने दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान कई बार इंटरव्यू और शो में बेटी के लिए ख्वाहिश को सामने रखी थी. कॉमेडियन ने अपने व्लॉग में भी एक बार कहा था कि उन्हें बेटी चाहिए-  गोला के बाद उन्हें गोली मिले. फिर वो भी दीपिका पादुकोण की तरह अपनी बेटी को लहंगा पहनाएंगी. लेकिन यह ख्वाहिश उनकी अधुरी रह गई है

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने किया दूसरे बेटे का वेलकम (Bharti Singh And Harsh Limbachiyaa Welcome Second Son)

भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) की लव स्टोरी ‘कॉमेडी सर्कस’ के सेट पर शुरू हुई. जिसमें  भारती और हर्ष राइटर थे. वहीं से दोनो की दोस्ती शुरू हुई और प्यार में बदल गई. हर्ष ने भारती को डेट करने के बजाय सीधे शादी का प्रस्ताव रखा था. जिसके बाद कपल ने 2017 में एक दूसरे से शादी की थी. फिर 2022 में उन्होंने अपने पहले बेटे गोला को जन्म दिया था, जिनका रियल नाम लक्ष्य है. अब भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दूसरी बार माता पिता बने है और बेहद ज्यादा खुश है  

MORE NEWS