Live
Search
Home > खेल > अहमदाबाद में गेंदबाज करेंगे कमाल या बल्लेबाजों का दिखेगा जलवा?  जानें संभावित प्लेइंग-11

अहमदाबाद में गेंदबाज करेंगे कमाल या बल्लेबाजों का दिखेगा जलवा?  जानें संभावित प्लेइंग-11

India vs South Africa: नरेंद्र मोदी स्टेडियम आमतौर पर हाई स्कोरिंग मैचों में मददगार रहा है, जहां बैट्समैन को यहां के हालात में काफी मज़ा आता है. यह पेसरों को भी मदद देगा, लेकिन फिर धीमा होकर स्पिनरों को मौका देगा. ओस भी एक वजह हो सकती है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: December 19, 2025 12:25:40 IST

India vs South Africa 5th T20I: लखनऊ में बहुत ज़्यादा कोहरे की वजह से चौथा T20I कैंसिल होने के बाद, अब सबकी नज़रें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पांचवें और आखिरी T20I मैच पर टिकी हैं. अभी इंडिया के फेवर में 2-1 से चल रही सीरीज़ का फैसला इस मैच से होगा कि इंडिया 3-1 से जीत पाता है या प्रोटियाज़ सीरीज़ 2-2 से बराबर कर पाता है.

अगर इंडिया T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचता है तो यह स्टेडियम उसका वेन्यू होगा और दोनों टीमें इस बड़े इवेंट से 2 महीने पहले कंडीशन देखना चाहेंगी. जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम में वापस आ गए हैं और अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका पसंद करेंगे, जबकि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण यह मैच नहीं खेल पाएंगे, जिससे संजू सैमसन को मौका मिल सकता है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम आमतौर पर हाई स्कोरिंग मैचों में मददगार रहा है, जहां बैट्समैन को यहां के हालात में काफी मज़ा आता है. यह पेसरों को भी मदद देगा, लेकिन फिर धीमा होकर स्पिनरों को मौका देगा. ओस भी एक वजह हो सकती है.

अहमदाबाद वेदर रिपोर्ट

AccuWeather के मुताबिक, मैच के दौरान टेम्परेचर सुबह 25°C से दोपहर 30°C तक रहेगा, और शाम तक गिरकर लगभग 20°C हो जाएगा. मौसम साफ रहने की उम्मीद है और हवा की क्वालिटी दूसरे मैचों के मुकाबले ठीक-ठाक रहने की उम्मीद है.

संभावित XI

भारत की संभावित XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

इन खास खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र: भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी सबकी नज़र रहेगी, जो कुछ समय से अपनी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन अपनी लीडरशिप स्किल्स की वजह से लगभग ज़रूरी हो गए हैं, उनकी कप्तानी में भारत ने 80% से ज़्यादा मैच जीते हैं. अगले साल की शुरुआत में T20 वर्ल्ड कप होने वाला है, इसलिए मेन इन ब्लू टीम अपने कप्तान से फॉर्म में आने के लिए बेताब होगी.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20I टीम

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नोर्त्जे, लुंगी एनगिडी, रीज़ा हेंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, क्वेना मफाका, जॉर्ज लिंडे

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, शाहबाज़ अहमद, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

MORE NEWS