Viral Video: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय असम के दौरे पह रहेंगे. 19-20 दिसंबर के दौरे के बीच वे नामरूप के दौरे पर रहेंगे. इससे पहले ही प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने दौरे की तैयारियों के तहत एक बुजुर्ग महिला के खेतों में खड़े पके हुए धानों पर पत्थर और रेत डाल दी. इसके कारण उसकी फसल बर्बाद हो गई. इस घटना के बाद बुजुर्ग महिला की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें वो अधिकारियों को खरीखोटी सुनाती नजर आई.
इस घटना से बुजुर्ग महिला के साथ ही स्थानीय किसानों की खड़ी फसलों को भी नुकसान हो गया. बुजुर्ग महिला और लोगों ने इसको लेकर आक्रोश जताते हुए अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई. इससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए गए हैं. बता दें कि स्थानीय ग्रामीण कार्यक्रम की तैयारियां करने वाले अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान अधिकारियों ने किसानों की फसल और रोज़ी-रोटी को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया.
खेतों में अचानक रेत और पत्थर डालने से फसलें नष्ट
उनका कहना है कि खेतों में पड़ी धान की फसलों की कटाई की तैयारी चल रही थी. उन फसलों पर अचानक रेत और पत्थर डाल दिए गए. इससे किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं. किसानों का कहना है कि उनकी मेहनत से उगी फसल बर्बाद की गई है. इसके लिए उन्होंने प्रशासन से मुआवजे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बुजुर्ग महिला ने अधिकारियों को सुनाई खरीखोटी
इसी दौरान बुजुर्ग महिला की एक वीडियो भी वायरल हो रही है. जिनकी जमीन पर खड़ी धान की फसल भी इसके कारण नष्ट हो गई. उन्होंने गुस्से में अधिकारियों से सवाल पूछे. उन्होंने गुस्से में कहा कि अधिकारी “इंसान हैं या राक्षस”. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को असम की भाषा में काफी खरी-खोटी भी सुनाई.