Live
Search
Home > मनोरंजन > Happy Patel Trailer Review: आमिर खान प्रोडक्शन की ‘हैप्पी पटेल’ में वीर दास का नया रूप, ट्रेलर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

Happy Patel Trailer Review: आमिर खान प्रोडक्शन की ‘हैप्पी पटेल’ में वीर दास का नया रूप, ट्रेलर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

Happy Patel Trailer Review: स्टैंड-अप कॉमेडी के बाद, वीर दास अब फिल्म डायरेक्शन में आ गए हैं. उनके डायरेक्शन में बनी और आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'हैप्पी पटेल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आइए जानते हैं इस ट्रेलर में क्या खास है.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 19, 2025 14:57:44 IST

Happy Patel Trailer Review: आमिर खान की फिल्मों का अक्सर दर्शको को बेसब्री से इंतजार रहता हैं. अब, आमिर खान एक नई फिल्म के साथ वापस आ गए हैं. हालांकि, इस बार वह लीड एक्टर नहीं हैं, बल्कि ‘हैप्पी पटेल’ के प्रोड्यूसर हैं. आज यानी19 दिसंबर को ‘हैप्पी पटेल’ का ट्रेलर रिलीज हुआ.  

ट्रेलर की शुरुआत ऐसे होती है जो दर्शकों के लिए मजेदार और हैरान करने वाली दोनों है. एक्टर वीर दास एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं. वह एक दिलचस्प जासूस का रोल निभा रहे हैं जो मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन का एग्जाम सात बार फेल हो चुका है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि उसे अचानक गोवा में एक मिशन पर भेजा जाता है. मिशन का मकसद सिर्फ वहां के लोकल लोगों के साथ घुलना-मिलना है, लेकिन जैसे ही काम शुरू होता है, मजेदार हालात सामने आते हैं. वह जो भी कोशिश करता है, वह गलत हो जाती है. ट्रेलर में इसके बाद होने वाली कॉमेडी और गड़बड़ी की झलक मिलती है.

जबरदस्त है ट्रेलर

फिल्म का पूरा नाम ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ (Happy Patel Khatarnak Jasoos) है. इस 2 मिनट 38 सेकंड के ट्रेलर में जबरदस्त ह्यूमर और कई मजेदार, पल हैं. इससे पता चलता है कि फिल्म पूरी तरह से अनोखी और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी. वीर दास, डायरेक्टर और एक्टर दोनों किरदारों में, अपना खास और नया कॉमेडी स्टाइल लेकर आए हैं, जो ट्रेलर में साफ दिखता है. यह ट्रेलर फिल्म के लिए एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहा है.

वीर दास और आमिर खान क अलग अंदाज

ट्रेलर में वीर दास बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं. वह एक परफेक्ट लेकिन थोड़े इंपरफेक्ट जासूस का किरदार निभा रहे हैं जो एक मिशन पर है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वह मुश्किल में पड़ जाता है, और फिर पूरा हंगामा शुरू होता है, जो फिल्म में देखने को मिलेगा. मोना सिंह भी फिल्म में बिल्कुल अलग अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. इसके अलावा, मिथिला पालकर अपनी अनोखी मासूमियत और चार्म जोड़ती हैं. आमिर खान भी फिल्म में नज़र आएंगे. हालांकि, यहां भी वह एक अलग अंदाज़ और अनोखे लुक में दिखेंगे. ट्रेलर देखने के बाद, फिल्म के लिए दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है.

 कब आयेगी हैप्पी पटेल  मूवी ? (Happy Patel Khatarnak Jasoos Movie)

‘हैप्पी पटेल’ का ट्रेलर तो 19 दिसंबर को रिलीज होगा है जबकि फिल्म 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. मोना सिंह (Mona singh) और इमरान खान (Imran Khan) भी फिल्म का एक अहम हिस्सा हैं.

MORE NEWS