Nick On Dhurandhar Song: विदेशी दामाद निक जोनस (Nick Jonas) पर इन दिनों देसी बुखार पूरी तरह चढ़ चुका है, हाल ही में निक जोनस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड गाने ‘धुरंधर’ पर ऐसे जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आए कि खुद प्रियंका चोपड़ा भी दंग रह गईं, इंडियन बीट्स पर निक का देसी अंदाज देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, वीडियो में निक का एनर्जी लेवल, एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स किसी प्रोफेशनल बॉलीवुड डांसर से कम नहीं लग रहे, यह पल और भी खास बन गया, सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स में कह रहे हैं कि निक अब पूरी तरह इंडियन कल्चर में ढल चुके हैं, कोई उन्हें “परफेक्ट देसी दामाद” बता रहा है तो कोई कह रहा है कि निक जोनस ने बॉलीवुड डांस में भी बाजी मार ली, यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि प्यार और संस्कृति की कोई सीमा नहीं होती.
29