Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > Pawan Singh Bhojpuri Song: पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर फिर किया ‘धमाका’, फैन्स पूछ रहे- भइया गर्दा कब उड़ाएंगे?

Pawan Singh Bhojpuri Song: पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर फिर किया ‘धमाका’, फैन्स पूछ रहे- भइया गर्दा कब उड़ाएंगे?

Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह अपने नए सॉन्ग के साथ जल्द ही फैन्स के सामने होंगे. इससे पहले उन्होंने सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया है, जिसकी फैन्स तारीफ कर रहे हैं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-19 16:30:15

Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह लगातार एक्टिर रहते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम सामने आने के बाद वह फिर से सिनेमा की दुनिया में सक्रिय हो गए हैं. पिछले एक महीने के दौरान वह टीवी के रिएलिटी शोज में भाग ले रहे हैं. पिछले दिनों वह सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के फिनाले में भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने सलमान खान, भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी के साथ जमकर डांस भी किया. पवन सिंह बिग ब़ॉस 19 के फिनाले में कंटेंस्टेंट का हौसला भी बढ़ाते नजर आएं. एक बार पवन सिंह चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह कुछ और है. 

अर्पणा मलिक भी नजर आएंगी सॉन्ग में

दरअसल, भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का नया गाना ‘बेडरूम में राजा’ (Pawan Singh New Bhojpuri Song) का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है. यह पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है. फैंन्स इसे जमकर वायरल कर रहे हैं. जारी पोस्टर में  पावर स्टार पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस-डांसर अर्पणा मलिक भी नजर आ रही हैं. इस सॉन्ग का नाम ‘बेडरूम में राजा’ है. वीडियो में पावर स्टार के साथ अर्पणा मलिक नजर आएंगी. 

पोस्टर पर यूजर्स कर रहे पॉजिटिव कमेंट्स

यहां पर बता दें कि अपने फैन्स के लिए भोजपुरी एक्टर पवन सिंह नया गाना लेकर आ रहे हैं. इससे पहले इस नए सॉन्ग का पोस्टर पवन सिंह ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सॉन्ग ‘बेडरूम में राजा’ के पोस्टर ने पवन सिंह का गाना रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर धमाका मचा दिया है. इससे पहले ‘धमाका’ सॉन्ग ने भी धमाल मचाया था. इस सॉन्ग के लिरिक्स और म्यूजिक फैन्स को खूब पसंद आए थे. पवन सिंह ने पोस्टर तो जारी किया है, लेकिन अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह जानकारी नहीं दी है कि सॉन्ग किस दिन रिलीज होगा. उन्होंने अपने पोस्ट में सिर्फ लिखा है कि सॉन्ग जल्द आ रहा है. ऐसे में फैन्स की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है. 

म्यूजिक दिया है प्रियांशु सिंह ने

बताया जा रहा है कि ‘बेडरूम में राजा’ गाने के पोस्टर से ऐसा लग रहा है कि यह सॉन्ग रोमांटिक होगा. यह जानकारी सामने आ गई है कि यह सॉन्ग पवन और शिल्पी राज की आवाज में होका. इस सॉन्ग का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है, जबकि गीत लिखा है रौशन सिंह विश्वास ने. गाने के यानी इस सॉन्ग के वीडियो डायरेक्टर भिभांशु तिवारी हैं और प्रोड्यूसर वंश सिंह हैं.  

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो पवन सिंह की नई फिल्म ‘दानवीर’ है, जिसकी शूटिंग लखनऊ में हो रही है. यह जानकारी खुद पवन सिंह इंस्टाग्राम पर साझा कर चुके हैं. फिल्म में समर सिंह भी है और इसके अलावा प्रकाश जायस, संजय वर्मा, निशा झा और सुनीता मौर्या भी मूवी में हैं. 

MORE NEWS