Live
Search
HomeVideosAnant Ambani के मेहमान बने Lionel Messi: ‘वनतारा’ के शेरों और हाथियों के बीच मेसी का देसी अंदाज

Anant Ambani के मेहमान बने Lionel Messi: ‘वनतारा’ के शेरों और हाथियों के बीच मेसी का देसी अंदाज

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 19, 2025 16:16:13 IST

Lionel Messi Visits Vantara: दुनिया के महान फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेसी( Lionel Messi) हाल ही में अनंत अंबानी(Anant Ambani) के खास मेहमान बने, जहां उनका बिल्कुल अलग और देसी अंदाज देखने को मिला, मेसी ने गुजरात स्थित ‘वनतारा’ का दौरा किया, जो वन्यजीव संरक्षण और देखभाल के लिए जाना जाता है, शेरों, हाथियों और अन्य वन्य जीवों के बीच मेसी बेहद सहज और उत्साहित नजर आए, आमतौर पर फुटबॉल ग्राउंड पर जादू बिखेरने वाले मेसी का यह रूप फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था, अनंत अंबानी ने खुद मेसी को वनतारा की खासियतों के बारे में बताया और जानवरों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों से रूबरू कराया, देसी माहौल, भारतीय मेहमाननवाजी और प्रकृति के करीब बिताए इन पलों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Lionel Messi Visits Vantara: दुनिया के महान फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेसी( Lionel Messi) हाल ही में अनंत अंबानी(Anant Ambani) के खास मेहमान बने, जहां उनका बिल्कुल अलग और देसी अंदाज देखने को मिला, मेसी ने गुजरात स्थित ‘वनतारा’ का दौरा किया, जो वन्यजीव संरक्षण और देखभाल के लिए जाना जाता है, शेरों, हाथियों और अन्य वन्य जीवों के बीच मेसी बेहद सहज और उत्साहित नजर आए, आमतौर पर फुटबॉल ग्राउंड पर जादू बिखेरने वाले मेसी का यह रूप फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था, अनंत अंबानी ने खुद मेसी को वनतारा की खासियतों के बारे में बताया और जानवरों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों से रूबरू कराया, देसी माहौल, भारतीय मेहमाननवाजी और प्रकृति के करीब बिताए इन पलों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, फैंस कह रहे हैं कि मेसी ने भारत आकर सिर्फ दिल ही नहीं जीता, बल्कि भारतीय संस्कृति और प्रकृति के प्रति सम्मान भी दिखाया ,यह मुलाकात खेल, संस्कृति और संरक्षण के संगम की एक शानदार मिसाल बन गई है.

MORE NEWS