Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release: 21 अक्टूबर को सीनेमाघरो में फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन (Harshvardhan Rane) और पंजाबी एक्ट्रेंस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) थी और दोनों की जबरदस्त जोड़ी ने पूरे थिएटर को हिलकर रख दिया था. फिल्म की कहानी बेहद इमोशनल लव स्टोरी थी, जो लोगों के दिलों को छू गई. अगर आप इस फिल्म को थिएटर पर नहीं देख पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब ये फिल्म जल्द ही ऑटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज (OTT Releease) होने जा रही हैं, जिसक कंफर्म रिलीज डेट भी सामने आ गई है. आइये जानते हैं कब और किसी ऑटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’?
कब और किसी ऑटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हर्षवर्धन और सोनम बाजवा (Harshvardhan Rane-Sonam Bajwa) की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ इस महीने यानी दिसंबर में ही क्रिसमस के मौके पर ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 26 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होने वाली है. इस बात की जानकारी खुद ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया के जरिए मूवी लवर्स को दी है. जी5 ने अपने ऑफिशियल पसोशल मीडिया पर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (Ek Deewane Ki Deewaniyat) का पोस्टर शेयर किया और लिखा- ‘इन छुट्टियों में प्यार दस्तक नहीं देता, वो समा लेता है.’ साथ ही पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘इस छुट्टियों के मौसम में, हर गुलाब में इश्क दिखेगा, और उसके कांटों में ‘एक दीवाने की दीवानियत’! ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का प्रीमियर 26 दिसंबर से सिर्फ जी5 पर.’
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हर्षवर्धन (Harshvardhan Rane) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (Ek Deewane Ki Deewaniyat) का बजट 25 से 30 करोड़ रुपए था और सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने बोक्स ऑफिस पर 78.98 करोड़ रुपए तक का तगड़ा कलेक्शन किया था और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में शाद रंधावा और सचिन खेडेकर भी अहम रोल में दिखाई दिए थे. फिल्म मिलाप जवेरी के डायरेक्शन में बनी थी.