Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > नवजात बच्चों के लिए Room Heater लगाते हैं? यह 6 सावधानियां जरूर बर्तें

नवजात बच्चों के लिए Room Heater लगाते हैं? यह 6 सावधानियां जरूर बर्तें

Room Heater: ज्यादा गर्मी के कारण बच्चों में ओवरहीटिंग, पसीना, बेचैनी और डिहाइड्रेशन का जोखिम रहता है, क्योंकि बच्चे अपने शरीर का तापमान ठीक से नियंत्रित नहीं कर पाते.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: 2025-12-19 16:50:15

Room Heater Side Effects: नवजात बच्चे अपनी समस्याओं को बता नहीं सकते हैं, इसके लिए आप या तो सावधानी बर्तें या इन बातों का ध्यान रखें. रूम हीटर छोटे बच्चों के लिए नुकसानदेह हो सकता है क्योंकि इससे कमरे की ऑक्सीजन कम हो सकती है और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस बनने का खतरा रहता है, जिससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है। हीटर से हवा बहुत सूखी हो जाती है, जिससे बच्चों की त्वचा, होंठ और नाक सूख सकते हैं, खांसी या जुकाम बढ़ सकता है। आइए जानते हैं, रूम हीटर से क्या समस्याएं हो सकती हैं:

रूम हीटर से होने वाले संभावित खतरे

ऑक्सीजन की कमी

  • गैस या केरोसिन हीटर कमरे की ऑक्सीजन कम कर सकते हैं
  • इससे बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो सकती है

कार्बन मोनोऑक्साइड का खतरा

  • बिना वेंटिलेशन वाले हीटर से यह ज़हरीली गैस निकल सकती है
  • नवजात इसके प्रति बेहद संवेदनशील होते हैं

त्वचा का अत्यधिक सूखना

  • हीटर से हवा बहुत सूखी हो जाती है
  • इससे बच्चे की त्वचा फटना, होंठ सूखना या नाक बंद होना संभव है

ओवरहीटिंग

  • ज्यादा गर्मी से बच्चे को पसीना, चिड़चिड़ापन या डिहाइड्रेशन हो सकता है
  • नवजात अपने शरीर का तापमान खुद नियंत्रित नहीं कर पाते

जलने या आग लगने का खतरा

  • हीटर के बहुत पास रखने से हादसे हो सकते हैं
  • सुरक्षित उपयोग के जरूरी नियम

 हिटर चलाते हैं तो सावधानी बर्तें

  •  कमरे में हल्का वेंटिलेशन जरूर रखें
  •  हीटर को बच्चे से कम से कम 3–5 फीट दूर रखें
  •  कमरे का तापमान 24–26°C के बीच रखें
  •  कमरे में पानी से भरा बर्तन रखें ताकि नमी बनी रहे
  • बच्चे को बहुत ज्यादा कपड़े न पहनाएं
  •  बच्चे के हाथ-पैर ठंडे नहीं होने चाहिए, लेकिन पसीना भी नहीं आना चाहिए.

MORE NEWS