Tanya Mittal: बिग बॉस 19 के खत्म होने के बाद तान्या मित्तल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. शो में शानदार सफर तय करने वाली तान्या भले ही शो नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने टॉप 5 में जगह बनाकर फैंस का दिल जीत लिया. शो खत्म होने के बाद तान्या अब आध्यात्मिक यात्रा पर निकल पड़ी हैं. हाल ही में वह अपने परिवार के साथ वृंदावन पहुंचीं, जहां उन्होंने पहले श्री राधा वल्लभ मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.
प्रेमानंद महाराज के दर्शन के बाद तान्या काफी खुश नजर आईं, जिसकी झलक उनकी वायरल तस्वीरों में साफ दिखाई दी. सोशल मीडिया पर उनकी यह धार्मिक यात्रा खूब पसंद की जा रही है. गौरतलब है कि बिग बॉस में जाने से पहले भी तान्या प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर चुकी हैं.
बिग बॉस 19 में फैंस ने दिया भरपूर प्यार
तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में अपनी दमदार मौजूदगी से लोगों का ध्यान खींचा. भले ही वह शो की विनर नहीं बन पाईं, लेकिन टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहीं. शो के दौरान उन्हें फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला और उनकी पर्सनैलिटी को काफी पसंद किया गया.
शो खत्म होते ही परिवार संग वृंदावन पहुंचीं तान्या
तीन महीने तक बिग बॉस के घर में रहने के बाद तान्या अब अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. इसी दौरान वह अपने पूरे परिवार के साथ वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर निकलीं. सबसे पहले उन्होंने श्री राधा वल्लभ मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद प्रेमानंद महाराज जी से मिलने पहुंचीं.
प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात, तस्वीरें हुईं वायरल
वृंदावन में तान्या मित्तल ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और उनसे कुछ समय बातचीत भी की. हालांकि, दोनों के बीच हुई बातचीत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. महाराज जी के दर्शन के बाद तान्या काफी खुश नजर आईं, जो उनकी वायरल तस्वीरों में साफ दिख रहा है.
पहले भी ले चुकी हैं प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद
गौरतलब है कि बिग बॉस में जाने से पहले भी तान्या मित्तल प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर चुकी हैं. उस समय उन्होंने खुशी और जीवन से जुड़े सवाल महाराज जी से पूछे थे. शो में भले ही वह जीत नहीं पाईं, लेकिन उन्हें एकता कपूर की ओर से एक्टिंग ऑफर जरूर मिला. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही तान्या टीवी स्क्रीन पर एक नई भूमिका में नजर आएंगी.