Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • ट्रेविस बने इंग्लैंड का ‘हेडेक’, शतक जड़ बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज

ट्रेविस बने इंग्लैंड का ‘हेडेक’, शतक जड़ बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज

Travis Head World Record: एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ दिया. इस शतक के साथ ही ट्रेविस हेड ने कई कमाल के वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. एशेज टेस्ट सीरीज 2025 के तीसरे मुकाबले में एडिलेड के मैदान पर हेड ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया. जानें हेड ने कौन से नए रिकॉर्ड बनाए…

Last Updated: December 19, 2025 | 5:25 PM IST
ट्रेविस बने इंग्लैंड का ‘हेडेक’, शतक जड़ बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज - Gallery Image
1/6

हेड की आक्रामक बल्लेबाजी

एडिलेड टेस्ट में ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. हेड ने शुरुआत से आक्रामक बल्लेबाजी की. अपनी 142 रनों की नाबाद पारी के दौरान हेड ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड पर 350 रनों से बढ़त बनाने में मदद मिली.

ट्रेविस बने इंग्लैंड का ‘हेडेक’, शतक जड़ बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज - Gallery Image
2/6

ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला

ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में थोड़ा लड़खड़ा गई थी. टीम ने 94 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इस बीच ट्रेविस हेड ने पारी को संभाला। उन्होंने पहले 72 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद फिर 146 गेंदों पर शतक पूरा किया. यह उनका टेस्ट करियर का 11वां शतक है.

ट्रेविस बने इंग्लैंड का ‘हेडेक’, शतक जड़ बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज - Gallery Image
3/6

एक ही मैदान पर 4 शतक

ट्रेविस हेड ने एडिलेड ओवल के मैदान पर लगातार चौथा टेस्ट शतक लगाया है. इसके साथ ही वह एक मैदान पर 4 लगातार मैचों में शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने. उनसे पहले तीन अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किसी एक मैदान पर 4-4 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. हेड ने एडिलेड के मैदान पर यह कारनामा कर दिखाया.

ट्रेविस बने इंग्लैंड का ‘हेडेक’, शतक जड़ बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज - Gallery Image
4/6

ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज

एडिलेड ट्रेविस हेड का घरेलू मैदान पर है. उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर खेले सभी मैचों में शतक लगाने का भी कारनामा किया है. हेड से पहले कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है. ट्रेविस हेड ने एडिलेड के मैदान पर कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें से हर मैच में शतक जमाया है.

ट्रेविस बने इंग्लैंड का ‘हेडेक’, शतक जड़ बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज - Gallery Image
6/6

99 पर छूटा का हेड का कैच

ट्रेविस हेड जब 99 रन के स्कोर पर खेल रहा थे, उस समय हैरी ब्रुक ने उनका कैच छोड़ा था. इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए हेड ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.