Kareena Kapoor: बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान अपने बेटों के एनुअल डे फंक्शन में उनके स्कूल गईं. इस दौरान उन्होंने मशहूर इंडियन स्नैक, समोसा खाया. इसकी वीडियो करीना कपूर खान के करीबी दोस्त फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. इसमें देखा गया कि करीना समोसे का मजे ले रही हैं. वीडियो में करण को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि लोगों को लगता है कि बेबो डाइट पर हैं, लेकिन अब वह समोसा खाते हुए पकड़ी गई हैं. मुझे बेबो पर गर्व है.
करण जौहर ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया वीडियो
उन्होंने कहा, “मुझे तुम पर गर्व है, बेबो. मुझे तुम पर गर्व है. तुम एक कार्बी डॉल हो. मुझे यह पसंद है.” करीना ने इस पर हैरान होने वाला रिएक्शन दिया और कहा कि वह फिलहाल किसी डाइट पर नहीं हैं. अगर करीना और करण के रिश्ते की बात की जाए, तो दोनों दो दशकों से ज़्यादा समय से बेस्ट फ्रेंड्स हैं. उनके बच्चे भी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. करीना कपूर और करण जौहर दोनों ही बॉलीवुड के प्रभावशाली स्टार परिवारों से आते हैं. दोनों को अकसर साथमें चिल करते देखा जाता है.
करिश्मा और करण का परिवार
बता दें कि करण जौहर के दिवंगत पिता, यश जौहर, बॉलीवुड के सुनहरे दौर में एक जाने-माने प्रोड्यूसर थे. वहीं करीना कपूर खान के परदादा दिग्गज पृथ्वीराज कपूर और दादा राज कपूर थे. उनके माता-पिता, रणधीर कपूर और बबीता कपूर भी 70-80 के दशक में बॉलीवुड के स्टार एक्टर्स में से एक थे. उनकी बहन करिश्मा कपूर एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया. करीना और करिश्मा सुपरस्टार रणबीर कपूर की कजिन बहन और आलिया भट्ट की भाभी भी हैं.
कभी खुशी, कभी गम से करीना को मिला नेम और फेम
आपको जानकर हैरानी होगी कि करीना और करण 2001 की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के लिए प्रोफेशनली एक-दूसरे से जुड़े. इस फिल्म को यश जौहर ने धर्मा बैनर के तहत प्रोड्यूस किया गया था. इस फिल्म से करीना को नेम और फेम दोनों मिलीं. पूजा उर्फ पू को स्टाइलिश और क्लासी लड़की के तौर पर दिखाया गया, जिसे उन दिनों लड़कियों ने काफी सराहा और फॉलो किया. 24 साल बाद भी लोग उस फिल्म में करीना और काजोल का किरदार याद करते हैं और पसंद करते हैं. कभी खुशी कभी गम फिल्म में करीना कपूर, काजोल के साथ ही शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी थे.