Live
Search
Home > देश > Weather Update 20 December 2025: उत्तर भारत पर ठंड-कोहरा का डबल अटैक, IMD ने क्यों जारी की करोड़ों लोगों के लिए चेतावनी?

Weather Update 20 December 2025: उत्तर भारत पर ठंड-कोहरा का डबल अटैक, IMD ने क्यों जारी की करोड़ों लोगों के लिए चेतावनी?

Weather Update 20 December 2025: पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. ऊपर से कोहरा भी परेशान कर रहा है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 20, 2025 06:54:14 IST

Weather Update 20 December 2025: जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड के साथ कोहरे का भी अटैक शुरू हो चुका है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में कंपकंपानी वाली ठंडी पड़नी शुरू हो गई है. शनिवार (20 दिसंबर, 2025) की सुबह दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में घना कोहरा छाया, जिसके चलते वाहन चालकों को खासी दिक्कत आई. कई जगहों पर विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम होने के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. कुल मिलाकर उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम होगी. सुबह दफ्तर या अन्य काम के लिए घरों से निकले कांपते नजर आए. स्कूल जा रहे छात्रों की भी यही स्थिति रही. छात्र कंपकंपाते हुए स्कूल पहुंचे. 

कहां-कहां पड़ रही भीषण ठंड?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार (20 दिसंबर, 2025) को दिनभर ठंड परेशान करेगी. खासतौर से सुबह और शाम ठंड से बचाव की जरूरत है. इसी तरह सुबह और शाम को घना पहरा लोगों की मुसीबत बढ़ाएगा. दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाबा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान समेत उत्तर भारत के करीब-करीब सभी राज्यों में कंपकंपानी वाली ठंड का दौर शुरू हो गया है. राजस्थान की बात करें तो आगामी उत्तरी हवाओं के असर से 24 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में एक बार फिर दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं. इससे पहले 23 और 24 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. 

कोहरा भी कर रहा परेशान

IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली को कोहरा अभी और परेशान करेगा. खासतौर से सुबह और शाम को कोहरा लोगों की दिक्कत बढ़ाएगा. इस बीच दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार में घने कोहरे ने वाहन चालकों की रफ्तार कम कर दी है.   सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की चेतावनी दी गई है। IMD के अधिकारियों ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरपूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार में कोहरे के चलते लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. दिल्ली के लोगों को तो कोहरे का प्रकोप भी झेलना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से सुबह शाम हालात ऐसे हो जाते हैं कि 100 मीटर दूर देख पाना भी मुश्किल हो जाता है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है. लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी गई है. 

MORE NEWS