Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. शनिवार (20 दिसंबर, 2025) को सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड के साथ कोहरा भी परेशान कर रहा है. ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली के लोगों को तो कोहरे का प्रकोप भी झेलना पड़ रहा है. सुबह शाम हालात ऐसे हो जाते हैं कि 100 मीटर दूर देख पाना भी मुश्किल हो जाता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों (नोएडा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, शामली, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पलवल और महेंद्रगढ़) में शनिवार सुबह से कहीं घना तो कहीं पर मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. इससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है. दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है. ऐसे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में 20 दिसंबर, के अलावा 21 दिसंबर को भी मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ने लगी है. देश की राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान घटकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. दिल्ली में ठंड और कोहरे के साथ लोगों को वायु प्रदूषण भी परेशान कर रहा है. IMD के मुताबिक, वीकेंड पर भी राजधानी दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. घने कोहरे, हवा की कम गति और बादलों वाले आसमान जैसी यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहने की संभावना है. शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी स्थिति और खराब होने की उम्मीद है. इससे पहले शुक्रवार को राजधानी के 12 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 या उससे ज़्यादा रिकॉर्ड किया गया। यह “गंभीर” कैटेगरी में आता है.
Delhi Weather Today Live: ठंड और कोहरा दिल्ली-एनसीआर के लोगों की मुश्किलें 21 और 22 दिसंबर को भी बढ़ाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इन दोनों दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है, जो घने कोहरे की आशंका को लेकर है. इस दौरान ठंड भी अधिक होगी.
Delhi Weather Today Live: मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की अत्यधिक संभावना है. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में भी ठंड का एहसास बना रहेगा. अगले सप्ताह ठंड में भी इजाफा होने के आसार हैं.
Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार (20 दिसंबर, 2025) को प्रदूषण का स्तर भी गंभीर श्रेणी में रहा. देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक्यूआई 405 और गाजियाबाद में भी 359 है. वहीं, दिल्ली एनसीआर में पाबंदियों के बावजूद प्रदूषण में खास कमी नहीं आ रही है. दिल्ली-एनसीआर में औसतन AQI 400 के पार ही बना हुआ है.
Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है. आलम यह है कि 10 बजे के आसपास भी सूरज अपने दर्शन नहीं दे पाए हैं. इस बीच IMD के अनुसार, आगामी 25 दिसंबर क्रिसमस तक तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
मुरादाबाद में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, आसपास की चीजें भी दिखाई नहीं दे रही हैं. IMD ने मुरादाबाद के मौसम की जानकारी दी है कि आज का दिन सर्दी भरा रह जाता है. यहां न्यूनतम तापमान 9°C रिकॉर्ड किया गया है. वहीं आज अधिकतम तापमान 18°C रहने की संभावना है.