Bollywood Actress Neha Sharma Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस और ओटीटी प्लेटफॉम्स पर अपनी एक्टिंग से लोगों की दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस नेहा शर्मा बड़ी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टेबाजी एप प्रमोशन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. नेहा शर्मा बिहार के नामी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं, इसलिए वह चर्चा में आ गई हैं.
क्या हैं आरोप?
ED के अधिकारियों की मानें तो नेहा शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. ED की जांच में खुलासा हुआ है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा उस 1xBet और उसके अन्य ब्रांड्स जैसे 1xBat और Sporting Lines से जुड़ी हैं, जो भारत में बिना किसी परमिशन के लगातार ऑनलाइन बेटिंग और जुएं का धंधा चला रहे थे. ED के सूत्रों की मानें तो जिन सेलिब्रिटी को विदेशी कंपनियों के जरिए घुमाकर भेजा गया था. ताकि उस पैसे के अवैध स्रोत को छिपाया जा सके. उनमें नेहा शर्मा भी हैं. आरोप है कि गलत तरीके से कमाया गया यह पैसा अवैध सट्टेबाजी से हुई कमाई (Proceeds of Crime) का हिस्सा है.
शिकायतें मिलने पर की ED ने कार्रवाई
लगातार शिकायतें मिलने के बाद ED ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की तो बहुत से सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए, जिनमें बॉलीवुड के अलावा क्रिकेटर्स भी शामिल हैं. इनमें उर्वशी रौतेला और नेहा शर्मा समेत कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम भी शामिल है. नेहा पर भी आरोप है कि उन्होंने कंपनी से एडवर्टाइजमेंट(Advertisement) के लिए डील की थी. इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि नेहा शर्मा ने सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो पोस्ट कर 1xBet का प्रमोशन भी किया था. प्रमोशन के बदले इन एक्ट्रेसेस को कंपनी की ओर से ठीकठाक रकम दी गई.
पिता हैं कांगेस के नेता
बिहार के भागलपुर की रहने वाली नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा जाने-माने नेता हैं. वह कई बार कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं. यह अलग बात है कि अजीत शर्मा की बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हार हुई है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान नेहा शर्मा की खूब चर्चा हुई थी, क्योंकि उन्होंने अपने पिता अजीत शर्मा के लिए जमीन पर उतरकर जमकर चुनाव प्रचार किया था. वह अपने पिता के साथ जीप पर खड़े होकर और हाथ जोड़कर जनता से वोट की अपील करती नजर आईं थीं.
फिल्मों और OTT में दिखा चुकी हैं जलवा
21 नवंबर, 1987 को बिहार के भागलपुर में जन्मीं नेहा एक जानी-मानी बॉलीवुड और OTT एक्ट्रेस हैं. नेहा ने मूवीज और वेब सीरीज में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है. महेश भट्ट की फिल्म क्रूक से उन्होंने हिंदी सिनेमा में एंट्री की थी. बिहार के भागलपुर में हुआ था. हिंदी सिनेमा में उनका प्रवेश 2010 में महेश भट्ट की फिल्म क्रूक से हुआ. इसके बाद उन्होंने कई हिंदी और क्षेत्रीय फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी काम किया. नेहा को बड़ी पहचान अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (2020) से मिली. इसमें वह छोटे, लेकिन महत्वपूर्ण रोल में नजर आईं थीं.
कितनी है नेटवर्थ
नेहा शर्मा काफी लंबे समय से बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉम्स पर एक्टिव हैं. कहा जाता है कि वह एक फिल्म के लिए करीब 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा उनकी आय का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया प्रमोशन और फैशन ब्रांडिंग से आता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 50 करोड़ रुपये के आसपास है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में उनका एक महंगा फ्लैट भी है. इसके अलावा भागलपुर में भी उनके नाम पर जमीन भी है.