Live
Search
Home > देश > Assam Rajdhani Express Accident: असम में 8 हाथियों से टकरा गई तेज रफ्तार ट्रेन, इंजन समेत 5 कोच पटरी से उतरे; दिल्ली-यूपी तक दिखा असर

Assam Rajdhani Express Accident: असम में 8 हाथियों से टकरा गई तेज रफ्तार ट्रेन, इंजन समेत 5 कोच पटरी से उतरे; दिल्ली-यूपी तक दिखा असर

Assam Rajdhani Express Accident: असम की राजधानी गुवाहाटी से करीब 126 किलोमीटर दूर ट्रेन की टक्कर में 8 हाथियों की मौत हो गई. ट्रेन की पटरी की मरम्मत का काम जारी है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 20, 2025 11:13:33 IST

Assam Rajdhani Express Accident: पूर्वोत्तर के अहम राज्य असम से एक बड़ी खबर सामने आई है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिवीजन में ट्रेन संख्या 20507 डीएन सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अचानक हाथियों के झुंड से टकरा गई. वन विभाग के सूत्रों ने बताया के ट्रेन हादसे में 8 हाथियों की मौत हो गई है. हाथी का छोटा बच्‍चा इस हादसे में घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है. यह टकराव इतना जोरदार था कि ट्रेन का इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि किसी भी ट्रेन यात्री को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई. 

गुवाहाटी से 126 किलोमीटर दूर हुआ हादसा

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. ट्रेन का रूट सामान्य करने की तैयारी जारी है. बताया जा रहा है कि ट्रेन दुर्घटना स्‍थल असम की राजधानी गुवाहाटी से करीब 126 किलोमीटर दूर है. रेस्‍क्‍यू ट्रेन अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर हादसे के बाद पहुंचे. बताया जा रहा है कि जल्द ही ट्रेनों का परिचालन इस रूट पर सामान्य हो जाएगा.

पटरी की मरम्मत का काम जारी

असम में ट्रेन की पटरी की मरम्मत का काम जारी है. ताजा अपडेट यह है कि इस डिवीजन से गुजरने वाली ट्रेनों को यूपी लाइन से डायवर्ट किया जा रहा है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, गुवाहाटी पहुंचने पर ट्रेन में प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे और ट्रेन अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगी.

8 हाथियों के झुंड से टकराई ट्रेन

आसपास के रहने वाले लोगों और ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि रेलवे लाइन से 8 हाथियों का झुंड गुजर रहा था. इस बीच ट्रेन आ गई. लोकोपायलट ने हाथियों के झुंड को देखते हुए आपातकालीन ब्रेक लगाए, फिर भी ट्रेन का इंजन टकरा गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रेन की पटरी पर मौके पर 8 हाथियों का झुंड था, जिसमें से ज्‍यादातर की जान चली गई. यहां अहम बात यह है कि यह हादसा वहां हुआ जहां हाथियों का गलियारा नहीं है. 

रेल की पटरी पर बिखरे हाथियों के शव 

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिवीजन में हादसा होने के बाद रेल की पटरी पर हाथियों के शव मिले. उधर,  पटरी से उतरने और पटरियों पर हाथियों के शव मिलने के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों के लिए ट्रेन सेवाएं फिलहाल प्रभावित हैं. 

MORE NEWS