Bangladesh Violence LIVE Update: छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका और अन्य शहरों में शुक्रवार (19 दिसंबर, 2025) को हिंसा भड़क उठी थी. लगातार दूसरे दिन भी बांग्लादेश के कई शहरों में अशांति और आगजनी जारी है. इस बीच बांग्लादेश में भारत विरोधी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी का शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस बीच अंतिम संस्कार से पहले देशभर में भारी सुरक्षा है. खासतौर से राजधानी ढाका में सड़कों पर भारी सुरक्षा बल तैनात है. इससे पहले शुक्रवार की रात को शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से संबंध रखने वाले कई नेताओं और पूर्व मंत्रियों के घरों को जलाया गया.
उधर, उस्मान हादी की पार्टी इंकलाब मंच ने एक ऑनलाइन पोस्ट में बताया है, कि उन्हें राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के बगल में दफनाया जाएगा. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम संस्कार की प्रार्थना के दौरान संसद भवन और उसके आसपास ड्रोन पर बैन लगा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश ने दोपहर 2 बजे नेशनल पार्लियामेंट बिल्डिंग के साउथ प्लाजा में होने वाली अंतिम संस्कार की प्रार्थना के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है.
इंकलाब मंच के प्रवक्ता और जुलाई विद्रोह के एक प्रमुख नेता हादी की गुरुवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई. इससे पहले हादी को पिछले शुक्रवार को ढाका में नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया था.
वहीं, हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका और अन्य शहरों में हिंसा भड़क उठी और भीड़ ने कई इलाकों में भारी आगजनी की है. दरअसल, शुक्रवार की शाम को हादी का शव सिंगापुर से ढाका पहुंचा है.
Bangladesh Violence LIVE Update: शनिवार को बांग्लादेश में छात्र नेता और इनकिलाब मंचों के संयोजक शरीफ उस्मान हादी को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे.ढाका के माणिक मिया एवेन्यू स्थित जातीय संसद भवन के साउथ प्लाजा में उनकी नमाज ए जनाजा संपन्न हुई. परिवार की इच्छा के अनुसार हादी को ढाका यूनिवर्सिटी परिसर में राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के पास दफन किया गया.
Bangladesh Violence LIVE Update: बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद से देशभर में हिंसा जारी है. भारी बवाल के बीच भीड़ ने एक हिंदू युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हिंदू युवक की हत्या के बाद से तनाव और बढ़ गया. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश के मयमनसिंह में इस्लाम का अपमान करने के आरोप में हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या की गई. आरोप है कि दीपू चंद्र विश्व अरबी भाषा दिवस के अवसर पर कारखाने में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की. इसके बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया और गुस्साई भीड़ ने उसकी हत्या कर दी.
Bangladesh Violence LIVE Update: बांग्लादेश के छात्र नेता उस्मान हादी को 12 दिसंबर को ढाका में बाइक सवार लोगों ने गोली मारी थी. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए बाद में सिंगापुर ले जाया गया था, जहां उनकी गुरुवार रात मौत हो गई