Live
Search
Home > टेक – ऑटो > 2026 से एमजी की कारें खरीदना होगा महंगा, JSW MG Motor India ने कीमत बढ़ाने का किया एलान

2026 से एमजी की कारें खरीदना होगा महंगा, JSW MG Motor India ने कीमत बढ़ाने का किया एलान

अगर आप MG की कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दिसंबर में खरीद लें, वरना कंपनी अपनी कारों की कीमत बढ़ाने वाली हैं. 1 जनवरी 2026 से कार की कीमत 2 फीसदी बढ़ाने का एलान किया गया है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 20, 2025 12:23:18 IST

JSW MG Motor India Price Hike: साल 2025 खत्म होने जा रहा है और नया साल जल्द आने वाला है. नए साल की शुरुआत के साथ ही वाहन निर्माता कंपनियां अपने उत्पादों की कीमतों में बदलाव करने वाली हैं. इसी तरह कार निर्माता कंपनी JSW MG Motor India ने भी अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है. कंपनी ने एलान किया है कि वे अपने सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं. 2026 की शुरुआत के साथ ही MG की कारों की कीमतों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी.

1 जनवरी से बढ़ जाएगी कार की कीमत

कंपनी का कहना है कि 1 जनवरी 2026 से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी लागू हो जाएगी. ऐसे में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो 31 दिसंबर 2025 तक खरीद लें, वरना आपकी जेब पर इसका असर पड़ सकता है. कंपनी का कहना है कि बढ़ती इनपुट लागत और अन्य मैक्रोइकोनॉमिक कारणों से कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है. 

EV कारों की कीमत में बदलाव

बता दें कि MG के सबसे ज़्यादा बिकने वाले मॉडल, MG Windsor EV की एक्स शोरूम कीमत नए साल से कार के मॉडल्स के तहत 14.27 लाख रुपए से 18.76 लाख रुपए तक पहुंच सकती है. इसके बाद कार खरीदना 30 से 35 हजार रुपए महंगा हो जाएगा. इसी तरह सबसे किफायती ईवी मॉडल, MG Comet EV की कीमत भी 10000 से 20000 रुपए तक बढ़ जाएगी. इससे इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.64 लाख रुपये से 10.19 लाख रुपए तक हो जाएगी. 

दिसंबर में कारों पर डिस्काउंट

हालांकि अगर आप दिसंबर 2025 में कार खरीदते हैं, तो कंपनी अपने इलेक्ट्रिक और ICE पोर्टफोलियो पर साल के अंत में कई बेनिफिट्स दे रही है. EV रेंज में MG ZS EV पर 1.25 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है. वहीं कॉमेट EV पर 1 लाख रुपये तक का ऑफर मिल सकता है. ब्रांड की नई इलेक्ट्रिक कारों में से एक विंडसर EV पर भी 50,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है. 

कंपनी अपने ICE मॉडल्स पर भी छूट दे रही है. पॉपुलर प्री-फेसलिफ्ट MG हेक्टर खरीदने  पर 90,000 रुपए तक का फायदा मिल सकता है. वहीं MG एस्टर पर भी 50,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है. ग्लॉस्टर SUV पर 4 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है. बता दें कि ये ऑफर्स लिमिटेड समय के लिए ही हैं. इसका मकसद है कि साल के अंत में गाड़ियों की बिक्री बढ़ाई जा सके और इस साल तक के ज्यादा से ज्यादा मॉडल्स पुराने होने से पहले बेचे जा सकें.

MORE NEWS