India T20 World Cup Squad Announcement Live: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज भारतीय टीम का एलान होने वाला है. दोपहर 1:30 बजे भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा करेंगे. इसी दौरान टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब को बचाने के लिए वर्ल्ड कप में उतरेगी.
टी-20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे बड़े खिलाड़ियों की जगह तय मानी जा रही है. हालांकि कुछ खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ है. शायद टीम मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला कर सकता है, जिन्होंने पिछले कुछ समय में खराब प्रदर्शन किया है. इसके अलावा लंबे समय से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे यशस्वी जायसवाल को लेकर भी बड़ा फैसला किया जा सकता है. वहीं, यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या रिंकू सिंह की टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में मौका दिया जाएगा, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया गया था. देखें टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है…
India T20 World Cup Squad Announcement Live: BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम में कोई स्टैंडबाय खिलाड़ी नहीं होगा. इस फैसले का कारण यह है कि दोनों टूर्नामेंट भारत में ही खेले जाएंगे.
India T20 World Cup Squad Announcement Live: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की स्क्वाडा का एलान कर दिया है. इसमें हैरानी वाली बात रही कि शुभमन गिल को ड्रॉप कर दिया गया. उनकी जगह रिंकू सिंह को स्क्वाड में शामिल किया गया है. इसके अलावा जितेश शर्मा की जगह दूसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को शामिल किया गया है.
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2026 announced 🚨
— BCCI (@BCCI) December 20, 2025
Let's cheer for the defending champions 💪#TeamIndia | #MenInBlue | #T20WorldCup pic.twitter.com/7CpjGh60vk
India T20 World Cup Squad Announcement Live: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंग्टन सुंदर, रिंकू सिंह, ईशान किशन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
India T20 World Cup Squad Announcement Live: टीम इंडिया के ऐलान में थोड़ी देरी हो रही है. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी बीसीसीआई के हेडकार्टर में पहुंच गए हैं. चयनकर्ताओं के बीच मीटिंग हो रही है. थोड़ी ही देर में अजीत अगकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आ सकते हैं.
India T20 World Cup Squad Announcement Live: अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होने में सिर्फ कुछ ही मिनट का समय बचा है. बीसीसीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय 1.30 बजे तय किया गया है.